पालकमंत्री बावनकुले ने दी होटल 365 को सदिच्छा भेंट
होटल की व्यवस्था को देख प्रशंसा की

अमरावती /दि. 12 – राज्य के राजस्व मंत्री व जिले के पालकमंत्री चंद्रशेखर बावकुले ने रविवार 10 अगस्त को जिले के दौरे पर रहते हुए एमआईडीसी-बडनेरा स्थित चर्चित कीचन 365 फाईन उडान होटल को सदिच्छा भेंट दी. पालकमंत्री बावनकुले अपने सहयोगियों के साथ होटल पहुंचे और यहां खानपान और अन्य सुविधाओं को देखकर प्रशंसा की.
पालकमंत्री बावनकुले रविवार को संभागीय खेल संकूलन में आयोजित कुश्ती मैट और अन्य सामग्री वितरण समारोह में आए थे. कार्यक्रम के पश्वात वे सिधे अपने काफीले के साथ होटल कीचन 365 पहुंचे और वहां की सुविधा को देखकर होटल संचालक की प्रशंसा की. इस समय उनके साथ आश्वासन समिति के अध्यक्ष एवं विधायक रवि राणा तथा भाजपा के पदाधिकारी उपस्थित थे.





