पालकमंत्री बावनकुले ने शहर में लगे ‘पोस्टर’ की ली गंभीर दखल

जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने के पुलिस को दिए निर्देश

अमरावती/दि.14 – शहर में लगे ‘विचारा इस्लाम’ पोस्टर की गंभीर दखल लेते हुंए जिलेे के पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने पुलिस आयुक्त अरविंद चावरियां को इस मामले मेे जांच कर दोषियो पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए. पुलिस आयुक्त चावरिया से घटना की जानकारी ली और कहां कि किसी भी हाल में शहर का सामाजिक वातावरण बिगडना नहीें चाहिए. जो भी लोग ऐसा करने की कोशिश कर रहे हैं. उनके खिलाफ तुंरंत कार्रवाई की जाए शहर मेे कुछ महिनेे पहले ‘आई लव मोहम्मद’ लिखे हुए पोस्टर लगाए गए थे. अब ‘विचारा इस्लाम’ जैेसे पोस्टर दिखाई दे रहे हैं. जो कि अत्यंत गंभीर विषय हें.
किसी को भी कानून अपने हाथ मे लेने का अधिकारी नहीं हेैं. बताया जाता हैं कि शहर के पंचवटी चौक में यह उपद्रव हुंआ हैं और कई अन्य स्थानो पर भी ऐसे पोस्टर लगाए जाने की जानकारी भी मिली हें. इन पोस्टरोे के नीचे एक टोल फ्री नंबर लिखा हैे जो हैंद्राबाद और चेन्नई से संचालित हो रहा हैें ऐसी जानकारी मिली हैं. पोस्टर पर आइसीसी लिखा हैें. यह कैसा संगठन हेै और उसका क्या उद्देश्य हैें यह पूछते हुए पालकमंत्री बावनकुले ने विस्तृत रिपोर्ट मांगी हैं. वहीं पुलिस विभाग कि ओर से या फिर मनपा की ओर से इस संबंध मेंं अनुमति ली गई थी या नहीं इस पुरे मामले की जांच के आदेश दिए हैें.

यह धर्मातंरण की साजिश : सांसद डॉ. अनिल बोंडे
राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने भी शहर में लगे नए पोस्टर को लेकर आपत्ती जताते हुए आरोप लगाया है की, यह धर्मांतरण का षडयंत्र हैं. उन्होेंने संबंधित लोगो पर तुरंत कार्रवाई की मांग पुलिस प्रशासन से कि हैं. डॉ.अनिल बोंडे ने उन पोस्टरो पर दिए गए टोल फ्री. नंबर पर सीधा फोन कर अपनी नाराजगी जताई. जानकारी के अनुसार आईीसीसी नामक संस्था का मुख्य कार्यालय हैद्रााबाद में हैं इसकी शाखाए महाराष्ट्र सहित कई राज्योें में हैें. अमरावती शहर के स्कूल- कॉलेजों वाले इलाको में यह पोस्टर लगाए गए हैं. कम उम्र के बच्चों में धर्मांतरण का प्रचार करना ही इन पोंस्टरोे का मुख्य उद्देश्य हैे. ऐसा आरोप भी डॉ. अनिल बोंडे द्वारा लागाया गया हैें. डॉ. बोंडे ने पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया से फोन पर बात की और कहां की शहर मेे ऐसे पोस्टर लगाना शहर का माहौल खराब करने की कोशिश हैें. और ऐसे प्रयासोें को समय रहते रोकना जरूरी हैें

 

Back to top button