पालकमंत्री बावनकुले का आज का कार्यक्रम रद्द

अमरावती / दि.20- जिले के पालकमंत्री तथा राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले शुक्रवार 20 जून को अमरावती दौरे पर आनेवाले थे. लेकिन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आपात दौरे के कारण पालकमंत्री के हाथों होनेवाले श्री क्षेत्र कौंडण्यपुर के 211 मीटर साडी चोली अर्पण समारोह तथा अमरावती जिले के सभी कार्यक्रम फिलहाल स्थगित किए गए है. जल्द ही आगामी तारिख सुचित की जाएगी. ऐसी जानकारी भाजपा जिलाध्यक्ष व अंबा रूक्मिणी महोत्सव समिती कौंडण्यपुर के अध्यक्ष रविराज देशमुख ने दी है. साथ ही 20 जून को पालकमंत्री की अध्यक्षता में जिलाधीकारी कार्यालय में नियोजन बैठक की तिथी भी आगे कर दी गई है.





