पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने अंबादेवी संस्थान को दी भेंट

अमरावती-राज्य के राजस्व मंत्री व जिले के पालक मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कल शाम श्री अंबादेवी संस्थान को भेंट देकर श्री अंबादेवी की पूजा की. इस अवसर पर उनके साथ जिले के चुनाव निरीक्षक विधायक डॉ. संजय कुटे, भाजपा के विदर्भ संगठन सचिव उपेंद्र कोठेकर भी उपस्थित थे. पालकमंत्री बावनकुले ने श्री अंबा देवी के मंदिर हेतु सरकार द्वारा मंजूर जगह के कागजात श्री अंबादेवी संस्थान के विश्वस्तों को हस्तांतरित किए. इस समय श्री अंबादेवी संस्थान के अध्यक्ष एड. दीपक श्रीमाली, उपाध्यक्ष किशोर बेंद्रे, कोषाध्यक्ष विलास मराठे, दीपा खांडेकर, मीना पाठक, सुरेंद्र बुरंगे, अशोक खंडेलवाल, एड. राजेंद्र पांडे, सूर्यकांत कोल्हे, मुकुंद घड्यालपाटिल, प्रदीप अमदुरकर सहित मंदिर के कर्मचारी उपस्थित थे.





