कल पालकमंत्री शहर में, कार्यक्रमों की भरमार
होगा आवास लाभार्थियों को रेत वितरण

* मनपा के वॉट्सअॅप चैट सेवा का लोकार्पण
अमरावती/ दि. 18- जिले के पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले कल शनिवार 19 जुलाई को जिले के दौरे पर पधार रहे हैं. वे दिनभर में अनेक कार्यक्रमों में उपस्थिति देंगे और आवास योजना लाभार्थियों को नि:शुल्क रेत वितरित करेंगे. उसी प्रकार महापालिका के अॅप अमृत ंअंबानगरी का लोकार्पण करेंगे.
उनके दौरे के अनुसार सुबह नागपुर से अमरावती प्रस्थान. दोपहर 12 बजे सांस्कृतिक भवन मोर्शी रोड में कैलाश छाया गिरोलकर चैरिटेबल ट्रस्ट द्बारा आयोजित उद्योजक सम्मेलन और विद्यार्थी गुणगौरव समारोह में उपस्थिति. दोपहर 1.30 बजे विभागीय संदर्भ सेवा अस्पताल में समीक्षा बैठक. दोपहर 3 बजे जिलाधिकारी कार्यालय के नियोजन भवन में 100 दिन कृति प्रारूप अंतर्गत पुरस्कारों का वितरण और 3.30 बजे रेत वितरण कार्यक्रम. 4 बजे जलापूर्ति व स्वच्छता विभाग अंतर्गत अभियान के पुरस्कार वितरण तथा दोपहर 4.30 बजे महापालिका के लोगों ऑफ अमृत अंबानगरी सेवा का लोकार्पण समारोह. शाम 5 बजे विश्रामगृह में जनसंवाद कार्यक्रम.





