अंबा महाकुंभ भव्य गरबा रास को पालकमंत्री की भेंट

अमरावती– परंपरा ग्रुप द्बारा भामकर क्रिकेट अकादमी मैदान में आयोजित अंबा महाकुंभ भव्य रास गरबा में शुक्रवार शाम पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने भेंट दी. देवी पूजन किया. इस समय विधायक रवि राणा, विधायक प्रवीण तायडे, समाजसेवी चंद्रकुमार जाजोदिया, सुनील राणा, बीजेपी जिलाध्यक्ष रविराज देशमुख और गणमान्य की उपस्थिति रही.





