स्वास्थ्य एवं सुरक्षा संकल्प की गुढी
अमरावती – चैत्र प्रतिपदा पर हिंदू नववर्ष के पहले दिन गुढी पाडवा का पर्व मनाया जाता है और महाराष्ट्रीयन परिवारों द्वारा गुढी स्थापित की जाती है. साथ ही शहर में सार्वजनिक तौर पर भी अतिभव्य गुढी स्थापित करने का आयोजन भी होता है. किंतु इस वर्ष चहुंओर कोविड संक्रमण का खतरा व्याप्त है. ऐसे में हर किसी ने अपने-अपने घरों में रहकर ही गुढी पाडवा का पर्व मनाया. साथ ही स्थानीय खेरडे परिवार ने अपने घर पर गुढी स्थापित करते हुए स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के संकल्प का संदेश दिया. (फोटो- अक्षय नागापुरे)






