गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के नाम पर कलाकारों के साथ जालसाजी
नागपुर के मनीष पाटिल फाउंडेशन पर 12 लाख रुपयों की धोखाधडी का आरोप

* जालसाजी के शिकार कलाकारों ने गाडगे नगर थाने में दर्ज कराई शिकायत
अमरावती/दि.8 – गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाने का झांसा देते हुए अमरावती जिले के गीत-संगीत कलाकारों के साथ जालसाजी किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिसे लेकर नागपुर स्थित मनीष पाटिल फाउंडेशन पर कलाकारों के साथ 12 लाख रुपयों की धोखाधडी करने का आरोप लगाया गया है. साथ ही इस जालसाजी व धोखाधडी का शिकार हुए कलाकारों ने अब गाडगे नगर पुलिस थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई है.
जानकारी के मुताबिक विगत जनवरी माह के दौरान अमरावती में लगातार 18 दिनों गत गीत-गायन व नृत्य सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था. जिसकी गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड में जानकारी दर्ज करने का आश्वासन देते हुए नागपुर निवासी मनीष पाटिल ने कलाकारों से 12 लाख रुपए लिए थे. परंतु इस बात को 7 माह बीत जाने के बावजूद उस आयोजन की जानकारी गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज नहीं हुई. जिसके चलते आयोजन में शामिल कलाकारों को अपने साथ हुई जालसाजी की बात समझ में आई. जिसके उपरांत अमरावती जिला संगीत कलाकार संघ द्वारा गाडगे नगर पुलिस थाने में मनीष पाटिल फाउंडेशन के खिलाफ जालसाजी की शिकायत दर्ज कराई थी. खास बात यह भी है कि, शिकायत दर्ज करने के बावजूद पुलिस ने अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है, ऐसा आरोप भी गीत-संगीत कलाकारों द्वारा लगाया जा रहा है.





