गुजराती ब्रह्म समाज ने श्रावणी उत्सव धूमधाम से मनाया
बुटी प्लॉट स्थित लोहाणा महाजन वाडी में हुआ आयोजन

* रक्षाबंधन के दिन हुआ समाजबंधुओं का यज्ञोपवित कार्यक्रम
अमरावती /दि.12 – हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शनिवार 9 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन गुजराती ब्रह्म समाज द्वारा बुटी प्लॉट स्थित लोहाणा महाजन वाडी में श्रावणी उत्सव धूमधाम से मनाया गया. सुबह 8.30 बजे यज्ञोपवित का कार्यक्रम आचार्य आनंदभाई खीरा और कल्पेशभाई भट द्वारा विधिवत कराया गया. जिसमें गुजराती ब्रह्म समाज के अध्यक्ष हसुभाई उपाध्याय, उपाध्यक्ष ललितभाई भट, सचिव अनिलभाई पंड्या, कोषाध्यक्ष जीतूभाई जोशी, अतुलभाई जोशी, वेदांत जोशी, मयूर जोशी, नीरज उपाध्याय, पंकज दवे, अमोल आचार्य, जतीनभाई त्रिवेदी, मनीषभाई त्रिवेदी, किशोर जोशी, लोहाणा समाज के लालूभाई आडतिया, दावडा, किशोर सेता, गोपाल कारिया, दर्शन कारिया आदि उपस्थित थे.
यज्ञोपवित कार्यक्रम के बाद हर्षद उपाध्याय की अध्यक्षता में दोपहर 12.30 बजे गुजराती ब्रह्म समाज की वार्षिक सभा का आयोजन किया गया. सभा की शुरुआत अनिलभाई पंड्या ने गायत्री मंत्र द्वारा शुरु की. पश्चात समाज के दिवंगत स्व. डॉ. मनोहरभाई भट, स्व. नटवरलालभाई भट, स्व. रामदासभाई जोशी, स्व. प्रविणचंद्र त्रिवेदी, स्व. मनसुखभाई ठाकर (आकोट) को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. समाज द्वारा विविध क्षेत्र में प्रशंसनीय कार्य करनेवाले लोगों का इस मौके पर सत्कार किया गया. इनमें वरिष्ठ अशोकभाई जोशी, प्राची दीपकभाई ठक्कर, नीरज अनिल पंड्या, दीपा मनीष मेहता, जागृतिबेन नवीनभाई त्रिवेदी का समावेश था. इस अवसर पर गुजराती ब्रह्म समाज की कार्यकारिणी समेत आमंत्रित सभी सदस्य उपस्थित थे. साथ ही गुजराती महिला मंडल की सभी कार्यकारिणी व आमंत्रित सदस्य उपस्थित थे. समाज के उपाध्यक्ष संजय पंड्या का जन्मदिन रहने के उपलक्ष्य में उनका समाज के गणमान्य सदस्यों द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया. गुजराती ब्रह्म समाज के अध्यक्ष ने समाज में अब तक जो कार्य व प्रगति हुई है, इस बाबत विस्तृत चर्चा की. अंत में सचिव अनिलभाई पंड्या ने लोहाणा महाजन और लोहाणा समाज का आभार माना. अंत में समाजबंधुओं के भोजन कार्यक्रम के बाद इस श्रावणी उत्सव का समापन हुआ.





