डेप्युटी सीएम शिंदे से मिलकर दूर हुई गुप्ता की नाराजी

हवाई अड्डे पर दोनों नेताओं के बीच 15 मिनट तक हुई चर्चा

* मुलाकात के दौरान मनपा चुनाव पर ही केंद्रीत रही बातचीत
* शिंदे ने गुप्ता की बातों को ध्यान से सुना, आपसी समन्वय से काम करने पर दिया जोर
अमरावती /दि.18- अमरावती मनपा के आगामी चुनाव की घोषणा के बाद अचानक ही ऐसे संकेत मिले कि, मनपा चुनाव में भाजपा एवं शिंदे गुट वाली शिवसेना के बीच युति होना संभव है. जिसके चलते शिंदे गुट वाली शिवसेना के वरिष्ठ नेता व जिले के पूर्व सांसद आनंदराव अडसूल ने अमरावती आकर ठिया जमाते हुए मनपा चुनाव के मद्देनजर पार्टी पदाधिकारियों की बैठकों का नियोजन व नेतृत्व करना शुरु कर दिया था. जिसकी वजह से विगत विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा छोडकर शिंदे गुट वाली शिवसेना में शामिल हुए पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता पार्टी में खुद को तवज्जो नहीं मिलने की वजह से कुछ नाराज चल रहे थे, ऐसी खबरे लगातार चर्चा में बनी हुई थी. इसी बीच आज नप चुनाव के चलते प्रचार हेतु शिंदे गुट वाली शिवसेना के पार्टी प्रमुख एवं राज्य के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अमरावती जिले के दौरे पर पहुंचे. जिनके साथ पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता की बेलोरा स्थित हवाई अड्डे पर मुलाकात होने के साथ ही करीब 15 मिनट तक बडे विस्तार के साथ चर्चा भी हुई. इस दौरान डेप्युटी सीएम एकनाथ शिंदे ने पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता का पक्ष ध्यानपूर्वक सुनने के साथ ही पार्टी में उनकी अनदेखी होने की बात से साफ तौर पर इंकार किया तथा उन्हें आपसी समन्वय के साथ मनपा के चुनाव में पार्टी के प्रचार अभियान का नेतृत्व करने हेतु कहा. जिसके चलते पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता की नाराजगी काफी हद तक दूर हुई, ऐसा कहा जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक आज दोपहर बाद बेलोरा स्थित अमरावती विमानतल पर डेप्युटी सीएम शिंदे के साथ हुई मुलाकात के दौरान पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता ने स्पष्ट तौर पर कहा कि, उनके पास अमरावती शहर की राजनीति को लेकर अच्छी समझ है और उनके पास मनपा के सभी चुनाव को लेकर बेहतर अनुभव भी है. ऐसे में पार्टी यदि उन्हें मनपा चुनाव के लिए पार्टी के प्रचार अभियान का पूरा जिम्मा देती है, तो वे पार्टी को चुनाव में काफी बेहतर नतीजे दे सकते है. लेकिन इसके बावजूद उन्हें पार्टी की मनपा चुनाव से संबंधित बैठकों से दूर रखा जा रहा है और उन्हें किसी भी निर्णय प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जा रहा है. जिसके चलते वे खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे है. पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता की इन तमाम बातों को ध्यानपूर्वक सुनने के बाद डेप्युटी सीएम एकनाथ शिंदे ने उनसे कहा कि, पूर्व सांसद आनंदराव अडसूल पार्टी के वरिष्ठ नेता है तथा दो बार अमरावती संसदीय क्षेत्र के सांसद भी रह चुके है. जिनके नेतृत्व में पार्टी ने मनपा के दो चुनावों में हिस्सा लिया था. साथ ही पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता को भी पार्टी द्वारा अपना वरिष्ठ नेता माना जाता है. ऐसे में दोनों वरिष्ठ नेताओं यानि पूर्व सांसद आनंदराव अडसूल व पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता के आपसी तालमेल एवं समन्वयपूर्ण नेतृत्व तले ही अमरावती मनपा का चुनाव शिंदे गुट वाली शिवसेना द्वारा लडा जाएगा. साथ ही दोनों नेताओं को अपना नेतृत्व कौशल दिखाने का पूरा अवसर भी मिलेगा.
सूत्रों के मुताबिक डेप्युटी सीएम शिंदे के साथ करीब 15 मिनट तक हुई चर्चा के बाद पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता की नाराजगी काफी हद तक दूर होती दिखाई दी और बैठक के पश्चात पूर्व मंत्री गुप्ता ने डेप्युटी सीएम शिंदे से वादा किया कि, इस बार मनपा चुनाव में शिवसेना (शिंदे गुट) की अच्छी-खासी सीटे चुनकर आएगी.
Anandrao-Adsul-amravati-mandal
* गुप्ता से मेरे अच्छे संबंध, कभी दरकिनार नहीं किया
वहीं इस पूरे मामले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व सांसद आनंदराव अडसूल ने कहा कि, पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता के लिए उनके मन में कोई दुजाभाव नहीं है. वे जब भी अमरावती आते है, तब पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता से बात अथवा मुलाकात जरुर करते है. साथ ही विगत नप चुनाव के समय भी उन्होंने पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता के साथ मिलकर जिले के अलग-अलग नप क्षेत्रों के दौरे किए. साथ ही पूर्व सांसद अडसूल ने यह भी कहा कि, मनपा चुनाव के लिए अमरावती आने के बाद वे अब तक करीब 2 से 3 बार पूर्व मंत्री गुप्ता के साथ भोजन करते हुए चुनाव से संबंधित मुद्दों पर चर्चा कर चुके है. ऐसे में गुप्ता को दरकिनार करने या तवज्जो नहीं देने का कोई सवाल ही नहीं उठता.

Back to top button