जी.आर. काबरा विद्यालय में गुरू शिष्य स्नेह संम्मेलन
47 पूर्व विद्यार्थियों ने लिया सहभाग

चांदूर बाजार/दि.14 – स्थानीय जी.आर. काबरा विद्यालय में 1996-97 10वीं की बॅच के विद्यार्थियों द्वारा गुरू शिष्य स्नेह संम्मेलन का आयोजन किया गया था. संम्मेलन की अध्यक्षता जी. आर काबरा शिक्षण संस्था अध्यक्ष रामजी काबरा ने की तथा प्रमुख अतिथि के रूप में मुख्यध्यापीका रेखा परिहार, सेवानिवृत्त शिक्षक एस.एम मोहोड, शिक्षक दहिकर, शिक्षक कोठे, शिक्षक राउत, शिक्षक निभोरकर, शिक्षक बोडके, शिक्षिका रावले, शिक्षिका गांगोले, खोपेश्वर, इंगले सर, पंचारीय सर उपस्थित थे.
इस संममेलन में विद्यालय व उच्च माध्यमिक विद्यालय के 28 वर्ष पूर्व 10 वीं की परिक्षा पास-आउट करने वाले 47 विद्यार्थियों ने सहभाग लिया जिसमें इंजिनिअर, वकील, शिक्षक, पुलीस अधिकारी, डॉक्टर, प्राध्यापक, पत्रकार, राजनितीज्ञ, किसान, व्यवसायी व शासन की विविध सेवा में सेवारत पूर्व विद्यार्थियों का समावेश था.
3 अगस्त को आयोजित इस संम्मेलन में 1996-97 में कार्यरत और अब सेवानिवृत्त हुए सभी शिक्षको का शाल श्रीफल व सम्मान चिन्ह प्रदान कर सत्कार किया गया. तथा जो शिक्षक अब इस दुनिया में नही रहे. उनकी स्मृती में मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजली अर्पित की गई. संम्मेंलन में उपस्थित गुरूशिष्य नेें पुरानी यादे साझा की कार्यक्रम का संचालन तृप्ती इंगले ने व प्रास्ताविक शारदा बोरकर ने किया. तथा आभार राहुल भुयार ने माना संम्मेलन को सफल बनाने सभी पूर्व विद्याथियों ने प्रयास किए.





