कल श्री पार्वती माता मंदिर में गुरूपूजन कार्यक्रम

श्री संत लक्ष्मणदास बाबा मंदिर संस्थान का आयोजन

परतवाडा/दि.9– स्थानीय मुगलाईपुरा स्थित श्री संत लक्ष्मणदासबाबा मंदिर में हर साल गुरूपूर्णिमा के अवसर पर गुरू पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. इस साल भी कल सुबह 5 बजे संत लक्ष्मणदास बाबा के कृपापात्र मोरेश्वर महाराज के सानिध्य में मंदिर संस्थान में संत लक्ष्मणदास बाबा की मुर्ति का पूजन, अभीषेक व वस्त्र अलंकार किया जाएगा. उसके बाद पूजा व महाआरती की जाएगी. ऐसी जानकारी संत लक्ष्मणदास बाबा के कृपापात्र व मंदिर संस्थान के उत्तराधिकारी मोरेश्वर महाराज ने दी.
मोरेश्वर महाराज ने बताया कि मुगलाई स्थित संत लक्ष्मणदास बाबा मंदिर संस्थान में निर्माण कार्य के चलते यहां संत लक्ष्मण दास बाबा की मुर्ति का अभिषेक, वस्त्र अलंकार व महाआरती की जाएगी. उसके बाद कल सुबह 7 बजे कांडली के शिरभाते नगर स्थित श्री पार्वती माता मंदिर में वस्त्र अलंकार, पूजा, आरती अभिषेक के बाद दोपहर 12 से 3 बजे तक महाप्रसाद का आयोजन किया गया है. गुरू पुर्णिमा के अवसर पर यहां गुरू दिक्षा भी दी जाएगी. मंदिर संस्थान से जुडे सभी भाविकों से उपस्थित रहने का आग्रह संत लक्ष्मणदासबाबा के कृपापात्र तथा मंदिर संस्थान के उत्तराधिकारी मोरेश्वर महाराज ने किया है.

 

Back to top button