लक्ष्मीकांत पसारकर मुकबधिर विद्यालय में गुरूपुर्णिमा उत्सव

अमरावती/दि.11-स्थानीय बलवंतराव पसारकर शिक्षण संस्था द्बारा संचालित स्व. लक्ष्मीकांत पसारकर मुकबधिर विद्यालय बुधवारा यहां गुरूपुर्णिमा उत्सव मनाया गया. इस अवसर पर संस्थाध्यक्ष सुभाष गावपांडे, सचिव भावसाहेब पसारकर, पूर्व मनपा स्थायी समिति सभापति विवेक कलोती उपस्थित थे.
कार्यक्रम की शुरूआत दिप प्रज्वलन से की गई. उसके पश्चात सभी अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ प्रदान कर मुख्याध्यापिका भावना पसारकर व पुनम मडावी ने किया. इस दौरान मनपा के पूर्व स्थायी समिति सभापति विवेक कलोती का सत्कार भावना पसारकर के हस्ते किया गया. उन्होंने सभी को गुरू पुर्णिमा की शुभकामना दी. विद्यार्थियों को मिठाई का वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया.





