विश्व जागृति मिशन का गुुरू पूर्णिमा महोत्सव

अमरावती/ दि. 9– विश्व जागृति मिशन अमरावती मंडल का गुरूपूर्णिमा महोत्सव गुरूवार 10 जुलाई को सुबह 10 बजे से सत्संग भवन खंडेलवाल नगर, अकोली में विविध कार्यक्रमों संग होगा. पूज्य रामप्रियाश्री जी माई का सत्संग भी होगा. प्रसादी राहुल घेवड परिवार की ओर से रखे जाने की जानकारी मिशन ने दी. यह भी बताया कि कार्यस्थल जाने के लिए यशोदा डेयरी एटीएम के पास से सुबह 9 बजे से की गई है.

Back to top button