गुरू रामदासजी का प्रकाश गुरू पूरब प्रारंभ

बूटी प्लॉट स्थित गुरूद्बारा में विशेष कीर्तन समागम

* भाई अमरदीप सिंघ दिल्लीवाले कीर्तन दिवान
अमरावती /दि.8 बूटी प्लॉट स्थित श्री गुरूसिंग सभा में धन धन श्री गुरू रामदास जी का प्रकाश गुरू पूरब आज सबेरे 8 बजे श्री सुखमणी साहिबजी पाठ के साथ प्रारंभ हुआ. इस समय पूर्व पालकमंत्री और बीजेपी नेता प्रवीण पोटे पाटिल विशेष अतिथि के रूप में पधारे थे. विशेष कीर्तन समागम दिल्लीवाले भाई अमनदीप सिंह और साथियों ने प्रस्तुत किया. हजूरी रागी जत्था ने भी कीर्तन प्रस्तुत किए. संपूर्ण वातावरण श्री गुरू रामदास जी के जयकारे से गूंज उठा था.
गुरूद्बारा श्री गुरूसिंघ सभा के अध्यक्ष अमरज्योत सिंह जग्गी, कार्यकारी अध्यक्ष रवींद्र सिंह सलूजा बिट्टू भाई, सचिव डॉ. निक्कू खालसा, कोषाध्यक्ष रतनदीप सिंघ सोनू बग्गा और समूची साध संगत गुरूद्बारा प्रबंधक सेवा कमिटी की उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही. उपरांत अटूट लंगर का सैकडों भाविकों ने लाभ लिया.

Back to top button