कुर्सी पर सो गए गुरुजी, छात्रों का हुडदंग

सरपंच ने किया पलस्या की शाला का पंचनामा

अमरावती/दि.20– मेलघाट में शिक्षा का बुरा हाल हो रखा है. चिखलदरा तहसील के चुर्णी ग्रापं अंतर्गत पलस्या की जिला परिषद शाला में बुधवार भरी दोपहर गुरुजी कुर्सी पर ही सो गए. नन्हें विद्यार्थी हुडदंग कर रहे थे. सरपंच नारायण नंदा चिमोटे, उपसरपंच आशीष टाले और शाला प्रबंधन समिति सदस्य नीशा बछले, एन. के. अमोदे की विजिट दौरान यह प्रकरण उजागर हुआ. गुरूजी ने समिति से पूछा आप कौन? फिर पंचनामा हुआ. संशय है कि गुरुजी प्रमोद जावले नशे में भी थे. उन पर कार्रवाई के लिए वरिष्ठों को अहवाल भेजा गया है.

Back to top button