श्री पार्वती माता मंदिर में मनाया ‘गुरूपूर्णिमा’पर्व

गुरूपूजन के साथ माहाप्रसाद का भाविको ने लिया लाभ

*श्री संत लक्ष्मणदास बाबा मंदिर संस्थान का आयोजन
परतवाडा /दि.10– स्थानीय मुगलाईपुरा स्थित श्री संत लक्ष्मणदास बाबा मंदिर व कांडली के शिरभाते नगर स्थित श्री पार्वती माता मंदिर में हर साल की तरह इस साल भी ‘गुरूपूर्णिमा’ पर्व श्रध्दा भक्ति के साथ मनाया गया आज सुबह 5 बजे श्री संत लक्ष्मणदास बाबा के कृपापात्र व मंदिर संस्थान के उत्तराधिकारी मोरेश्वर महाराज के सानिध्य में मंदिर संस्थान में संत लक्ष्मणदास बाबा की मुर्ती का पूजन, अभिषेक व वस्त्र अलंकार किया गया और आरती की गई.
उसी प्रकार कांडली के शिरभाते नगर स्थित श्री पार्वती माता मंदिर में भी मोरेश्वर महाराज के सानिध्य में सुबह 7 बजे संत श्री लक्ष्मणदास बाबा की मूर्ती का अभिषेक, पूजन, वस्त्र अलंकार कर आरती की गई.गुरूपूर्णिमा के पर्व पर आज सुबह से ही गुरू भक्तो का दोनो ही मंदिर में दर्शन के लिए ताता लगा रहा मुगलाईपुरा स्थित श्री राम मंदिर में निर्माण कार्य के चलते सभी कार्यक्रमो का आयोजन श्री पार्वती माता मंदिर शिरभाते नगर कांंडली में किया गया था.
गुरू पूजन के पश्चात उपस्थित गुरूभक्तो ने मोरेश्वर महाराज को भेट वस्तु प्रदान कर उनका आशीर्वाद लिया इस समय पूर्व जिप सदस्य साहेबराव काठोले, सावली ग्राप के उपसरपंच प्रसन्न काठोले, मंदिर संस्थान के अध्यक्ष मनिष खरबडे, सचिव नारायण खंडेझोड, सदस्य प्रभाकर लोखंडे, संजय बहुरूपी, मंन्नु बहुराशी, किशोर ठाकुर, भैय्या साहेब आवारे, (तोंडगांव), घनशाम पंडा, रोहित अग्रवाल, कविता द्हलीया, (अकोला), तनिषा वर्मा (अकोला), यशोदा वर्मा (कारंजा) सहित भाविक उपस्थित थे. गुरू पूजन के पश्चात दोपहर 12बजे से महाप्रसाद का आयोजन किया गया था जिसका लाभ गुरू भक्तो ने लिया.

Back to top button