गुरूवर्य ठाकरे का जन्मदिन उत्साह से मनाया

रक्तदान शिविर और समाजोपयोगी उपक्रम

* अनुयायियों का जोशपूर्ण सहभाग
अमरावती/ दि. 4- गुरूवर्य श्री गजेन्द्र जी ठाकरे के जन्मदिन उपलक्ष्य अंजनगांव सुर्जी में रक्तदान शिविर सहित समाजोपयोगी उपक्रम किए गये. उनमें बोराला रोड गणपति नगर स्थित ब्रह्मा कुमारीज लोटस हाउस में भव्य रक्तदान शिविर के साथ श्री गजेन्द्र भाई ठाकरे गुरूजी की रक्ततुला की गई. बडी संख्या में अनुयायियों ने उत्साह से रक्तदान कर शिविर में सहभाग दर्ज किया.
बीके दुर्गादेवी, बीके शुभांगी दीदी, बीके ज्योति दीदी, बीके श्रध्दा दीदी, बीके रितु दीदी, बीके स्नेहल दीदी, रामभाउ सरोदे, अनिल भाई अकोटकर, जगदीश गोबरे, सुमित बोरोडे, शंभुदादा मालठाने, रवींद्रभाई राजगुरू, अक्षय ठाकरे, ईश्वर ठाकरे, सुधीर ठाकरे, शुभम खाडे, आकाश अढाउ, मोहन ठाकरे, धनराज भुस्कट, गौरव रिसोडकर, निवृत्ति तुरखडे, राहुल तुरखडे, समीर हावरे, सुरेश ढोले, पवन सारडा, रमन तिवारी, भूषण साटोटे, दादाराव काकड, नवीन खंडूजा, हिलाल भट, राजेश जैन, अभिजीत वासनकर, अखिलेश गुल्हाने, राजश्री गुल्हाने, रवीन्द्र गायगोले आदि का सहभाग और आयोजन रहा. पांढरी रामदेव बाबा मंदिर के पूज्य नरेशबाबा भी गुरूवर्य गजेन्द्र ठाकरे जी को जन्मदिन की बधाई और मंगल कामनाएं देने पधारे थे. सैकडों की संख्या में अनुयायियों ने अपने गुरूवर्य के सम्मान में रक्तदान किया. सामाजिक उपक्रमों में हिस्सा लिया. बडा प्रसन्नतापूर्ण वातावरण रहा.

Back to top button