समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर 1.13 करोड का गुटखा जब्त
अब तक की सबसे बडी कार्रवाई

* अमरावती के तीन आरोपी गिरफ्तार
अमरावती /दि.1 – हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे समृध्दि महामार्ग एक्सप्रेस वे लोकार्पण के बाद से ही अलग-अलग कारणो से चर्चा में रहा है. आए दिन होनेवाले हादसे, लूट, इंधन, चोरी के कारण यह मार्ग सुर्खियोें में रहता है. अब इसमें गुटखा तस्करी भी शामिल हुई है. मंगलवार 30 सितंबर को समृध्दि महामार्ग पर बुलढाणा की क्राईम ब्रांच पुलिस ने बडी कार्रवाई करते हुए 1 करोड 13 लाख रुपए का गुटखा जब्त किया. इस कार्रवाई में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह तीनों आरोपी अमरावती जिले के निवासी बताए जा रहे है. बुलढाणा जिले में यह अब तक की सबसे बडी कार्रवाई मानी जा रही है. इतना बडा गुटखे का जखीरा देखकर पुलिस भी दंग रह गई. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक नीलेश तांबे के मार्गदर्शन में स्थानीय अपराध शाखा और मेहकर पुलिस ने की.
जानकारी के मुताबिक अपराध शाखा को गुप्त सूचना मिली थी कि, अमरावती से मुंबई की ओर जानेवाले समृध्दि महामार्ग पर अशोक लेलैंड कंपनी के 3 ट्रकों में सुगंधित पान मासाला और गुटखा अवैध रूप से ले जाया जा रहा है. सूचना के आधार पर मेहकर थाने की सीमा में रोककर तलाशी लेने पर इसमें विविध कंपनी का 1.13 लाख रुपए का गुटखा बरामद हुआ.दो ट्रक चालकों समेत 3 लोगों को हिरासत में लिया गया. इनके खिलाफ मेहकर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है.
इस कार्रवाई में कुल 264 बोरा गुटखा (कीमत 1.13 करोड रुपए) जब्त किया गया. इसके अलावा 30 लाख रुपए की कीमत 2 अशोक लेलैंड कंपनी के ट्रक भी जब्त किए गए. इस तरह कुल 1 करोड 43 लाख रुपए का माल जब्त किया गया. यह कार्रवाई पुलिस निरीक्षक सुनील अंबुलकर के नेतृत्व में उपनिरीक्षक प्रताप बाजड, अविनाश जायभाये और उनकी टीम ने की. टीम में शरद गिरी, दीपक लेकुरवाले, पुरूषोत्तम आधाव, नीलेश राजपुत, पूजा जाधव, समाधान टेकाले, तकनीकी के राजू आडवे और ऋषिकेश खंडेराव शामिल थे.





