जीम ट्रेनर युवती ने की युवक की हत्या

सिर पर लोहे की रॉड मारकर जान से मार डाला

* हत्या के बाद खुद पुलिस थाने पहुंचकर किया आत्मसमर्पण
पुणे /दि.14- जिले के आलंदी शहर में कल बुधवार 13 अगस्त को दोपहर ढाई बजे के आसपास जीम ट्रेनर के तौर पर काम करनेवाली एक युवती ने किसी बात को लेकर हुए विवाद के चलते एक युवक के सिर पर लोहे के रॉड से जोरदार वार करते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया. जिसके बाद उक्त युवती मौके से भागने की बजाए अपने एक साथीदार के साथ सीधे पुलिस थाने पहुंची और उसने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करते हुए पूरा वाकया बताया. जिसके बाद पुलिस ने 22 वर्षीय युवती सहित उसके साथीदार यश पाटोले (26, डुडुलगांव, आलंदी) को हिरासत में लिया. युवती एवं उसके सहयोगी द्वारा किए गए हमले में मारे गए व्यक्ति का नाम गोपीनाथ उर्फ लल्ला वरपे (35, वडमुखवाडी) बताया गया है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक प्रांजल (काल्पनिक नाम) नामक 22 वर्षीय युवती एवं यश पाटोले नामक युवक चोविसावाडा फाटे पर स्थित एक जीम में ट्रेनर के तौर पर काम करते है. जिनकी काले कॉलोनी स्थित देहू फाटा पर प्रोटीन सप्लीमेंट विक्री की दुकान है. जीम में काम करने के दौरान प्रांजल की पहचान गोपीनाथ वरपे के साथ हुई थी. लेकिन आगे चलकर उन दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ. जिसके बाद बुधवार की दोपहर प्रांजल ने गोपीनाथ को बातचीत करने के लिए चर्‍होली फाटे पर बुलाया और वह उसे अपनी दुपहिया पर बिठाकर आलंदी क्षेत्र के धाकट्या पादुका मंदिर के पास लेकर गई. जहां पहुंचते ही प्रांजल ने गोपीनाथ के सिर पर लोहे की रॉड से वार किया तथा बाद में वहां पहुंचे यश पाटोले ने भी गोपीनाथ के सिर पर लोहे की रॉड मारी. पश्चात गोपीनाथ को वहीं पर छोडकर प्रांजल और यश अपनी दुकान का शटर बंद करते हुए वहां से चले गए. जिसके बाद कुछ लोगों ने गोपीनाथ को अस्पताल में भर्ती कराया. जिसे डॉक्टरों ने मृत घोषित किया. उधर दूसरी ओर यश पाटोले व प्रांजल ने दीघी पुलिस थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण करते हुए अपने अपराध की कबूली दी. जिन्हें गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने मामले की जांच करनी शुरु की.

Back to top button