हफीज खान की प्रभाग क्र.6 मोरबाग से मजबूत दावेदारी
कांग्रेस से मांगी उम्मीदवारी

* सेवा की मंशा से उतर रहे मैदान में
अमरावती/दि.20 -स्थानीय महानगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले प्रभाग क्र. 6 विलास नगर-मोरबाग-गवलीपुरा से हफीज खान हाजी युसूफ खान प्रबल दावेदार माने जा रहे है. सेवा की मंशा लेकर चुनाव मैदान में उतरनेवाले हफीज खान ने कांग्रेस से उम्मीदवारी मांगी है. मरहूम युसूफ खान मेलेवाले के पुत्र तथा रहीम खान के छोटे भाई हफीज खान ने 2017 के चुनाव मैदान में किस्मत आजमाई थी कुछ वोटों के अंतर से जीत से वंचित रहा पडा था. इस बार हफीज खान को व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है. प्रभाग क्र. 6 में मुस्लिम वोट इस बार निर्णायक साबित होंगे.
हफीज खान के संदर्भ में कहे तो पिता युसूफ खान के द्वारा किए गए समाज कार्यों के बल पर चुनाव मैदान में उतरने जा रहे हैं. हफीज खान की उम्मीदवारी को मजबूत माना जा रहा है.
* परिवार के द्वारा खिदमत
मरहूम हाजी युसूफ खान के द्वारा जो दीन दुखियों की खिदमत की गई उस परंपरा को परिवार के सदस्यों ने बरकरार रखा. हाजी युसूफ खान लावारिस शवों का क्रियाक्रम के लिए आर्थिक मदद करते थे. इस कार्य की जिम्मेदारी पुत्र रहीम खान मेलेवाले ने स्विकारी है. परिवार के खिदमत कार्यों के कारण हफीज खान को व्यापक समर्थन मिल रहा है.





