‘जय भारत, जय भारती, जय भारती’

अमरावती– आजादी की वर्षगांठ पर शहर में सर्वत्र हर्षोल्लास दिखाई दिया. उसी की यह चित्रमय झलकियां. बच्चों ने तिरंगा खरीद कर अपने माता- पिता के साथ उसे लहराया और आनंद व्यक्त किया. उसी प्रकार मुस्लिम बहुल क्षेत्र में भी आजादी का जश्न मनाने युवाओं में खासा जोश और अभिमान दिखाई पडा.





