हाजी इरफान खान नैशनल बने एमआयएम के शहराध्यक्ष
कार्यकर्ताओं में बडा जोश

* सैकडों समर्थकों की भी एमआयएम में जोरदार एन्ट्री
* महापालिका चुनाव की तैयारियां जमकर शुरू
अमरावती/ दि. 18- शहर और जिले में एमआयएम को ऐन निकाय चुनाव से पहले नई ताकत मिली है. ऑल इंडिया मजलीस- ए- इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआयएमआईएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असुद्दीन ओवैसी के मार्गदर्शन में कौम के न्याय, अधिकारी तथा समाज के सभी स्तरों तक सकारात्मक विचारधारा पहुंचाने के लिए सुविख्यात बिल्डर हाजी इरफान खान नेशनल ने पार्टी में प्रवेश लिया. पार्टी की ओर से हाजी इरफान खान नैशनल को अमरावती शहराध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई. कारंजा के दरूस्लाम में हाजी मो. युसूफ पुंजानी ने नियुक्तिपत्र प्रदान किया.
हाजी इरफान खान नैशनल एमआयएम के शहराध्यक्ष बनने पर स्थानीय कार्यकर्ताओं का उत्सव दुगना हुआ है. ऐन मनपा चुनाव के मुआयने पर हाजी इरफान खान की शहर अध्यक्ष पद पर नियुक्ति से पदाधिकारियों में आस निर्माण हुआ है. शहर अध्यक्ष बनने के बाद हाजी इरफान खान के सदस्यों ने एमआयएम में प्रवेश लिया. इस समय जिला संयोजक सैयद मुजीब, नफीज खान, अब्दुल मजीद, मोहम्मद इकराम, अब्दुल मतीन, नदीम खान, मोईन खान, फाजील शेख, हाजी इश्तियाक, शमीम भाई, मो. रिजवान, असलम शहजाद, मो. इकबाल, नूर मोहम्मद शेख, मो. इलियास, इकबाल साहिल, अजमत खान, जफर बेग, अहमद शेख, अब्दुल वहीद, नासीर भाई आदि मौजूद थे.
* एमआयएम हुई मजबूत
अमरावती के सियासत के जानकारों ने एमआयएम शहराध्यक्ष पद पर हाजी इरफान खान नैशनल के नियुक्ति पर कहा कि निश्चित ही इससे अमरावती में एमआयएम पार्टी मजबूत हुई है. कार्यकर्ता अब निगम चुनाव में जोशो खरोस से काम करेंगे. पहले भी एमआयएम ने महापालिका चुनाव लडकर 10 सीटें जीती थी. अब उसकी ताकत में इजाफा होने का अंदाज जानकार व्यक्त कर रहे हैं.





