हाजी मेराज पठान लडेंगे मनपा चुनाव
सामाजिक मुद्दों की हमेशा उठाते रहे है आवाज

* प्रभाग क्र.4 जमील कॉलोनी-लालखड़ी से कांग्रेस प्रत्याशी
अमरावती/दि.12 – अमरावती शहर के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता और कांग्रेस के लोकप्रिय नेता हाजी मेराज खान पठान आगामी महानगर पालिका चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ेंगे. मुस्लिम समाज के अनेक सामाजिक मुद्दों को अपनी कार्यशैली से उन्होंने प्रभावी ढंग से हमेशा उठाया है, जिला ट्रांसपोर्ट अध्यक्ष पद पर रहते हुए अमरावती जिले में वराई बंद आंदोलन शुरू किया था जो पूरे महाराष्ट्र राज्य के साथ देश में चलाया गया. वराई बंद आंदोलन के जनक के रूप में मेराज खान पठान की ख्याति है. ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के वह वर्तमान में सदस्य हैं. तथा अमरावती जिला ट्रैवल्स असोसिएशन के अध्यक्ष है और राज्य सरकार और केंद्र सरकार की ओर से अपनी मांगों को मनाते आए हैं.
महिलाओं को मेडिकल एजुकेशन से जोड़ने और उन्हें शिक्षा देने के लिए जनजागृति मोहिम चलाकर अमरावती से अचलपुर तक महिला शिक्षा जनजागृति अभियान पैदल यात्रा की थी. मुस्लिम समाज में लड़कियों को शिक्षा देने और उन्हें उच्च शिक्षित करने के लिए बड़ी लड़ाई लड़कर हाइकोर्ट की नागपुर खंडपीठ सेराष्ट्रीय अल्पसंख्यक महिला महाविद्यालय की परमिशन लाकर उसे शुरू किया जिस का फायदा मुस्लिम लड़कियों को बड़े पैमाने पर मिला इन दस वर्षों में शिक्षा के क्षेत्र में 1200 लड़कियों ने डिग्री प्राप्त करते हुए अपने माता पिता के साथ संस्था का नाम रौशन किया है. घर बैठकर शिक्षा हासिल करने के लिए मौलाना आजाद मुस्लिम ओपन यूनिवर्सिटी अभ्यास केंद्र शुरू किया जिस से 2700 लड़कियों ने विभिन्न विषय में अपनी स्नातक, स्नातकोत्तर डिग्रियां पाकर सफलता प्राप्त की है. विदर्भ उर्दू साहित्य अकादमी के संस्थापक अध्यक्ष है और उर्दू कवि, लेखक, उपन्यासकार को अपनी रचनाओं के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करती है. छत्रपति शिवाजी महाराज मुस्लिम ब्रिगेट के माध्यम से अनेक कार्यों को पूरा किया है जिसमें मुस्लिम युवकों को पुलिस भरती के लिए पोलिस भर्ती पूर्व प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाकर अनेक युवाओं को पुलीस और एस.आर. पी., सी.आर.पी.एफ, रेलवे पोलिस, भारतीय सेना में शामिल होने में मदद मिली है. ऑल इंडिया बस कन्फेडरेशन ऑफ इंडिया के सदस्य के तौर पर महाराष्ट्र सरकार और केंद्र सरकार को सुझाव देने के साथ ही अनेक प्रकार की समस्याओं पर काम किया और कई मसलों को हल करने में सक्षम भूमिका निभाई है. महानगर पालिका उर्दू माध्यम को सेमी इंग्लिश करने और दर्जेदार शिक्षा देने के लिए अनेक सुझाव एवम् निवेदन दिए हैं. नौकरी के लिए सरकार द्वारा ली जाने वाली अनेक मार्गदर्शन परीक्षाओं के लिए छात्र और छात्राओं के लिए मोटिवेशनल कार्यक्रम आयोजित किए. राज्य से प्रथम जिलाधिकारी बनी अदीबा अनम का मुस्लिम लड़कियों के लिए कार्यक्रम आयोजित किया.
दिल्ली आई.ए.एस कोच समीर सिद्दीकी का शहर के स्कूल पढ़ रहे बच्चों के लिए कार्यक्रम आयोजित किया. हर वर्ष अनेक शिक्षा के क्षेत्र में सैकड़ों युवाओं का मेडिकल, इंजीनियरिंग, फार्मेसी, नर्सिंग, पॉली, आई टी आई में प्रवेश दिलाने के लिए काम करते हैं साथ ही उन्हें अपनी शिक्षा हासिल करने के लिए प्रभावी रूप से मार्गदर्शन करते हैं. जन्म प्रमाण पत्र समस्या, टोल बंद आंदोलन, वराई बंद आंदोलन, चालक दिन, अनेक समस्याओं पर कार्य करते हुए, नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध में 93 दिन तक आंदोलन का हिस्सा रहते हुए, हर संस्था के लिए हर रोज जिलाधिकारी को निवेदन सौंपा. सामाजिक क्षेत्र में प्रभावी तरीके से समाज से जुड़े अनेक कार्यों को प्रभावी ढंग से काम करने और अमूल्य सहयोग को देखते हुए सामाजिक और शिक्षा क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए स्टार न्यूज टीव्ही द्वारा सन – 2001 में मौलाना आजाद एजुकेशनल अवार्ड, वर्ष 2021 में डॉक्टर ऑफ फिलोसॉफी मानद उपाधि, पीएचडी प्रदान की गई, साथ ही मुंबई की आफ्टरनून समाचार समूह द्वारा महाराष्ट्र रत्न पुरस्कार साथ ही ग्लोबल स्कॉलर्स फाउंडेशन द्वारा सन 2022 मेंभारतीय समाज रत्न पुरस्कार के साथ डॉ. विशाखा सोशल एंड वेलफेयर फाउंडेशन दिल्ली द्वारा नैशनल कोरोना वॉरियर्स अवॉर्ड जैसे राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार पाने के बाद जनता के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा से काम करने वाले व्यक्तिमत्व हाजी मेराज खान पठान महानगर पालिका चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर प्रभाग नंबर 04 से चुनाव लड़ेंगे.
डॉ . सुनील देशमुख के मंत्री पद के समय गुलिस्तां नगर, यास्मीन नगर, लालखड़ी, जमील कॉलोनी में अनेक विकास कामों के लिए निधि लाना और जनता की समस्याओं को सुन कर उन्हें फायदा पहुंचाने का कार्य पिछले 25 वर्षों से कर रहे हैं. 2002 के महानगर पालिका चुनाव में कुछ मतों से हारने के बाद भी हमेशा लोगों के बीच रहकर उनकी समस्याओं को दूर करने का काम करते आ रहे हैं अब प्रभाग के साथ शहर की समस्याओं के समाधान के लिए और प्रभाग के हर क्षेत्र के विकास के लिए जनता के बीच में जाकर अब उनके मतों को पाकर जनता के लिए काम करने इच्छा जताई है.





