अमरावती मेमन जमात के चुनाव में हाजी यूसुफ सलाट के पैनल की शानदार जीत

साजिद सूलेमान मेेमन अध्यक्ष पद पर निर्वाचित

अमरावती /दि.17 – अमरावती मेमन जमात का त्रैवार्षिक चुनाव रविवार को संपन्न हुआ.11 सदस्यीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के लिए 32 उम्मीदवार चुनाव मैंदान में थे. दो पैनल के साथ निर्दलिय उम्मीदवार भी चुनाव मैंदान मेें थे. लेकिन वर्तमान कार्यरत अध्यक्ष के साथ हाजी यूसुफ सलाट का पैनल इस चुनाव पर काम के बदौलत बढत बनाए हुए था आखिकार हाजी यूसुफ सलाट के पैनल ने रविवार को बहुमत हासिल कर भारी वोटो से जीत दर्ज की हैे. अब तक उनके द्वारा किए गए कामोे को सरहाते हुए मतदाताओं ने हाजी यूसुफ सलाट के पैनल के अध्यक्ष पद की उम्मीदवार साजीद सुलेमान मेमन को 267 वोटोे से विजयी बनाया हैं.
स्थानीय हबीब नगर नंबर 1 स्थित फ्रेंडस इग्लीय हायस्कूल मेेें रविवार को सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक अमरावती मेमन समाज की 11 सदस्यीय कार्यकारिणी के लिए मतदान शांति पूर्ण रूप से संपन्न हुआ. इस समय चुनाव निर्णय अधिकारी जावेद पठान, अधिक्षक रवींद्र ठाकरे, निरीक्षक सलीम पठान, अमोल इंगले, संकेत माकोडे, राहुल धोंडे, मुकुंद गावंडे, अतुल मुने, अंकुश कानेरकर, सुधाम तरास ने चुनाव की संपूर्ण जिम्मेदारी संभालते हुए. मतदान प्रक्रिया में सभी 417 मतदाताओं को मतदान का अधिकार प्राप्त होे इसके लिए प्रयास किए. निर्धारित समय से एक घंटा अधिक यानी दोपहर 3 बजे तक चली इस मतदान प्रक्रिया के अंत में कुल 358 मतदाताओं ने मतदान मेें हिस्सा लेकर 23 उम्मीदवारोें का भाग्य मतपेटीयोें में कैद किया.
बता दे कि इस चुनाव में हाजी यूसुफ सलाट के पैनल के 11 व दुसरे पैनल के 10 तथा निर्दलीय के रूप में उपाध्यक्ष पद के लिए आबिद सयानी व कोषाध्यक्ष पद के लिए एड. इमरान नुरानी चुनाव मैंदान मेें रहे. अध्यक्ष पद के लिए साजिद सुलेमान मेमन व मो. इस्माइल अब्दुल करीम रारानी चुनाव मैदान में रहेेें. कुल 358 वोटोें में से 9 वोट अवैध होने से कुल 349 वोटोे की गिनती में साजीद सुलेमान मेमन को 267 वोट मिलेें जबकि मो. इस्माइल अब्दुल करीम रारानी कों 82 वोटोें पर ही सिमटना पडा. इस कारण अध्यक्ष पद के लिए साजीद सुलेमान मेमन को वोटो के आधार पर विजय घोषित किया.
उपाध्यक्ष पद के लिए डॉ. अब्दुल गफ्फार अ. करीम खानानी, मो. फहीम अ. करीम अखाई, निर्दलीय उम्मीदवार हाजी मों. अबिद अ. मजीद सयानी चुनाव मैदान में रहें. इस पद के लिए हुई वोटोें की गिनती में 358 में से 12 वोट अवैध पाए गए. 346 वोटों मेें से डॉ. गफ्फार खानानी कोे 29, मो. फइम अखाई को 214 व निर्दलीय हाजी मो. आबिद को 103 वोट मिलने से मो. फहीम अखाई को विजय घोषित कर दिया गया. वहीं सचिव पद के लिए मो. अशपाक मो. इकबाल मेमन व हाजी मकसुद जादा के बीच काटे की टक्कर हुई. इस पद पर की गई वोटो की गिनती में 6 वोट अवैध रहने से 352 वोटो मे से हाजी मकसुद जादा को 252 तथा मो. अशपाक मो. इकबाल मेमन को 100 वोट मिलने से हाजी मकसुद जादा की जीत हुई हैं.
सहसचिव पद के लिए समीर अ. सत्तार सूर्या व बिलाल इकबाल जालिया वाला के बीच हुए मुकाबले मेें 358 में से 14 वोट अवैध पाए जाने के पश्चात कुल 344 वोटोे मेें से समीर सुर्या को 58 तथा बिलाल जालिया वाला को 286 वोट मिलने से उन्हें विजयी घोषित किया गया. कोषाध्यक्ष पद के लिए मो. इरफान मो. यूनुस लखानी, हाजी मेमन टोपावाला, एड. मो इमरान, हाजी अ. गनी नुरानी चुनाव मैदान में थे. हाजी अमीन टोपावालो को 346 वैध वोटों में से 239, इरफान लखानी कों 49 व इमरान नुरानी को 58 वोट मिलने से हाजी अमीन टोपावाला को विजय घोषित किया गया.
सदस्य पद के लिए कुल 11 प्रत्याशी चुनाव मैंदान में रहें. जिनमें मो. हमीद हाजी यूनुस जालिया वाल, मो. चालीद हाजी मो. नासिर अखाई, हाजी यूसुफ हाजी हबीब सलाट, हाजी मों. अनिस हाजी मों. सिद्दिकी जानवानी, फरहान हाजी रज्जाक बगसरवाला, हाजी मों. यूनुस हाजी अ. शकुर सुपारीवाला, मो आसिफ मो. यूनुस मेमन, मो. सलीम अ. हमीद मेमन, मो. सलीम फारूक पिंदानी, अनवर सिद्दिक भाई घानीवाले, मो. इद्रीस मो. इकबाल शेखानी आदि का समावेश रहा. इनमें से हाजी यूसुफ हाजी हबीब सलाट, मो. अनिस हाजी मो. सिद्दीकी जानवानी, मो. अमीन हाजी यूनुस जालियावाला, मो. यूनुस हाजी अ. शकुर सुपारीवाला, फरहान हाजी रज्जाक बगसरवाला, मो. खाालिद हाजी मो. नासिर अखाई विजयी रहें.
बताया जाता हैं कि, अमरावती मेमन समाज की कार्यकारिणी मेें फिलहाल हाजी यूसुफ सलाट के पैनल का प्रभुत्व था. उनके द्वारा समाज केे लिए किए गए कार्य की जीत का सर्वत्र जश्न मनाया गया. हाजी यूसुफ सलाट पैनल को मिली सफलता का आतिशबाजी व ढोल ताशे के साथ जश्न मनाकर एक दूसरे को मिठाइंया बांटी गई. आने वाले समय में भी समाज के लिए एसे ही प्रकार कार्य करते रहेंगे, ऐसा विश्वास पैनल के सभी सदस्यों ने व्यक्त किया. .

 

 

Back to top button