युवती का अधजला शव मिला

धनेगांव खेत परिसर की घटना

अकोला/दि.21- बालापुर तहसील के वाडेगांव मार्ग पर गुरूवार दोपहर एक युवती का अधजला शव बरामद होने से खलबली मची. यह महिला 23-25 वर्ष आयु की रहने की संभावना पुलिस ने व्यक्त की हैं. उसकी पहचान और घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बी. चंद्रकांत रेड्डी के मार्गदर्शन में किया जा रहा हैं. रेड्डी भी घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थे.
पुलिस ने बताया कि प्रमोद लांडे के खेत में गुरूवार दोपहर खेत मजदूर पहुंचे तो उन्होंने फसलों के बीच युवती की अर्धनग्न और अधजली लाश देखी. वे घबरा उठे. तुरंत बालापुर पुलिस को सूचना दी गई. थाना प्रभारी प्रकाश जोडगे, उपनिरीक्षक संभाजी हिवाले वह पहुंचे. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेड्डी ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया. अकोला से फॉरेन्सिक टीम और श्वान पथक बुलाया गया. घटनास्थल की बारीकी से जांच कर पंचनामा किया गया. पुलिस गंभीरता से मामले की जांच कर रही हैं. क्षेत्र में तुअर की कटाई प्रारंभ होने से खेत मजदूर पहुंचे थे. तभी उन्हें यह लाश दिखाई दी. जिसमें मृतदेह का चेहरा पूरी तरह जला हुआ नजर आया. पुलिस ने बताया कि घटना पारिवारीक विवाद से हुई अथवा अन्य कोई वजह हैं. इसका पता लगाया जा रहा है. स्थानीय अपराध शाखा के सहायक निरीक्षक विजय चव्हाण, उपनिरीक्षक गोपाल जाधव भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने स्पष्ट कहा कि युवती की पहचान छिपाने के लिए ही चेहरे को जलाया गया होगा. पुलिस अत्यंत बारीकी से घटना की जांच कर रही है, ऐसा दावा थानेदार प्रकाश झोडगे ने किया.

Back to top button