चांदी पर भी हालमार्किंग होगी अनिवार्य
व्यापारियों ने कहा ग्राहकों को फायदा

* 1 सितंबर से शुरू हो रही प्रक्रिया
अमरावती/ दि. 28- सराफा मार्केट में इस बात की जोरदार चर्चा है कि आगामी 1 तारीख से चांदी के आभूषणों और वस्तुओं पर हालमार्किंग अनिवार्य की जा रही है. अब तक सोने के तीन ग्राम या उससे अधिक के जेवरात पर हॉलमार्किंग अनिवार्य की गई थी. अब चांदी पर भी यह नियम लागू किए जाने के समाचार ने सराफा मार्केट में हलचल मचा दी है तथापि व्यापारियों ने स्पष्ट कहा कि हॉलमार्किंग से चांदी खरीदनेवालों का ही लाभ है. उन्हें शुध्द मान मिलेगा. उसी प्रकार मार्केट में हालमार्किंग का कामकाज कई गुना बढ जायेगा. अमरावती मार्केट में हालमार्किंग के प्रतिष्ठान लगातार बढ रहे हैं. फिर भी उनके पास काफी काम रहने की जानकारी एक संचालक ने दी.
* क्या होता है हॉलमार्क
कीमती धातु की शुध्दता अथवा प्रमाण की गारंटी देनेवाली अधिकृत प्रक्रिया और निशानी हॉलमार्किंग है. भारतीय मानक ब्यूरो बीआईएस ने गहनों की गुणवत्ता और शुध्दता की जांच पश्चात उस पर बीआईएस लोगों के साथ शुध्द कैरेट और हॉलमार्क की निशानी एवं वर्ष अंकित किया जाता है.
* क्या हो गया अनिवार्य ?
अब तक सोने और प्लेटीनम के गहनों पर हॉलमार्क बंधनकारक किया गया था. अभी चांदी के आभूषणों पर भी हॉलमार्क अनिवार्य किए जाने का सर्कुलर आने की जानकारी है. तथापि सराफा व्यापारी अभी अनिवार्य या एच्छिक को लेकर संभ्रम में हैं.
ग्राहकों की चांदी
मार्केट के जानकारों ने अमरावती मंडल से चर्चा में बताया कि चांदी पर हॉलमार्क अनिवार्य करना खरीदारों के हित में हैं. उन्हें दी गई कीमत का सप्रमाण गहना मिलेगा. शुध्दता की गारंटी होगी. व्यवहार में पारदर्शिता आयेगी. चांदी के जेवरात और वस्तुओं में की जाती मिलावट पर रोक लगेगी.
6 अंक एचयूआयडी
चांदी के गहनों पर भी 6 अंक का यूनिक आयडेंटिफिकेशन एचयूआयडी अर्थात गहनों पर अल्फान्यूमेरिक कोड रहेगा. यह कोड प्रत्येक जेवर को विशिष्ट पहचान देने के साथ उसकी शुध्दता और सत्यता निश्चित करता है.
क्या कहते हैं व्यापारी
सराफा के अधिकांश व्यापारियों ने चांदी पर भी हॉलमॉर्किंग का यह कहते हुए स्वागत किया कि इससे व्यवहार में पारदर्शिता रहेगी. ग्राहकों का विश्वास बढेगा. उन्हें शुध्द गहने और वस्तुएं मिलेगी. चुकाए गये दाम की गारंटी रहेगी. निश्चित ही आनेवाले दिनों में चांदी की ग्राहकी बढेगी. यह विश्वास भी व्यापारियों ने व्यक्त किया. अमरावती में चांदी के कई बडे शोरूम त्रिमूर्ति ज्वेलर्स, खंडेलवाल मीनाक्षी ज्वेलर्स, एपी सिल्वर, रत्नम सिल्वर और अनेक का समावेश है. सभी प्रतिष्ठानों के संचालकों ने कहा है कि चांदी प हॉलमार्क कंपलसरी होता है तो उसका स्वागत है. कतिपय व्यापारियों ने ही अलग राय व्यक्त की. * 1 लाख के पार है चांदी के रेट
चांदी पिछले दो महीनों से 1 लाख रूपए के पार प्रति किलो हो गई है. अब उसके दाम 1 लाख 5 हजार को क्रॉस कर गये हैं. बावजूद इसके बाजार में चांदी की सभी प्रकार की वस्तुओं और आभूषणों की विक्री में बढोत्तरी हुई है. आज मार्केट में चांदी का रेट 1 लाख 9 हजार रूपए प्रति किलो बोला गया.





