हनुमान अग्रवाल का नागपुर में किया गया सत्कार

शिव गुरुजी शर्मा द्वारा ध्वजारोहण : राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ियों का सम्मान

अमरावती /दि. 18 -अग्रसेन मंडल के चुनाव में भारी मतों से निर्वाचित होने पर यहां के हनुमान ऑइल इंडस्ट्रीज के संचालक हनुमान अग्रवाल का मारवाडी युवा मंच की पूर्वाध्यक्ष और अग्रवाल मैरेज ब्यूरों के संचालक राजेश अग्रवाल द्बारा नागपुर में पुष्पगुच्छ और श्रीफल देकर सत्कार किया गया.
इस अवसर पर हनुमान अग्रवाल ने अग्रवाल समाज के बढ रहे तलाक के मामलों पर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में अग्रवाल समाज में तलाक के मामले बहुत ज्यादा बढ गए है. इसमें कहीं ना कही परिवार की गलती है और परिवार को इस ओर विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए. हनुमान अग्रवाल ने यह भी कहा कि देहात की लडकिया देहात में संबंध नहीं करना चाहती है, यह एक चिंता का विषय है. जबकि देहात में सारी सुविधाएं उपलब्ध है. उन्होंने समाज को बंधुओं से अनुरोध किया कि छोटे गांव में अपनी बेटी का संबंध करने पर विचार करना चाहिए.

Back to top button