19 से मालती लॉन में हैप्पीनेस कोर्स
आर्ट ऑफ लीविंग और क्रेडाई का आयोजन

अमरावती/ दि. 15 – क्रेडाई और आर्ट ऑफ लीविंग ने 19 से 23 नवंबर दौरान होटल ग्रेस इन में सुबह 6 बजे से विशेष हैप्पीनेस एवं वेलबिंग कार्यक्रम आयोजित किया है. उसी प्रकार मालती लॉन में शाम 6 से 9 बजे युवाओें के लिए यूथ आइकन चिराग पाटिल हैप्पीनेस कोर्स प्रस्तुत करेंगे. यह जानकारी आज दोपहर आयोजित पत्रकार परिषद में नरेंद्र किंगरान ने दी और इस समय डॉ. राजेश गाडबैल, विद्या गाडबैल, जयेश गणात्रा, चंद्रकांत पोपट आदि उपस्थित थे.
कार्यक्रम का संयोजन कर रहे किंगरानी ने बताया कि लोगों को तनाव से मुक्ति करने, सकारात्मक और मानसिक संतुलन एवं जीवन में स्पष्ट व प्रभावी बातों को समाहित करने में हैप्पीनेस कोर्स मददगार है. उसी प्रकार युवाओं के लिए यस हैप्पीनेस भी बडा उपयोगी है. इससे विद्यार्थियों में एकाग्रता बढती हैं. वे गतिशील, नवोन्मेषी और उद्यमशील होते हैं. बेजा तनाव और डर दूर होता है. अत: कोर्स का लाभ लेने का आवाहन डॉ. राजेश गाडबैल, उमेश गिरोलकर, श्वेता खंडेलवाल, राजेंद्र गुडधे ने किया है. क्रेडाई के अध्यक्ष राजन पाटिल और सचिव श्रीकांत धर्माले की पहल से उक्त आयोजन किया जा रहा है.





