खुशी बाहर नहीं, हमारे भीतर हैं

माहेश्वरी नवयुवक मंडल की चाय पर चर्चा

* श्री माहेश्वरी पंचायत की नवनिर्वाचित टीम का किया सत्कार
अमरावती/दि.15 -श्री माहेश्वरी पंचायत अंतर्गत श्री माहेश्वरी नवयुवक मंडल, अमरावती द्वारा आयोजित चाय पर चर्चा कार्यक्रम में द सिक्रेट पाथ ऑफ हैप्पीनेस विषय पर प्रेरणादायी संवाद हुआ. कार्यक्रम की मुख्य वक्ता वरद विशाल हेडा ने अपने उद्बोधन में कहा कि खुशी एक स्थायी अनुभूति है, जबकि सुख क्षणिक होता है. आज का जीवन अत्यधिक आत्मकेंद्रित होता जा रहा है, जिसके कारण मानसिक असंतुलन बढ़ रहा है. उन्होंने बताया कि लोग प्रायः खुशी की खोज धन, पद, प्रसिद्धि और भौतिक सुखों में करते हैं, जबकि सच्ची खुशी स्वास्थ्य, परिवार, रिश्तों और आत्म-संतोष में निहित है.
वरद हेडा ने यह भी कहा कि तुलना की भावना, नकारात्मक आत्म-छवि, हर बात को व्यक्तिगत रूप से लेना, स्क्रीन की लत तथा मैं ही सही हूँ जैसी मानसिकता व्यक्ति को भीतर से कमजोर बनाती है. उन्होंने समाधान के रूप में माइंडफुलनेस, स्वयं को पहचानने, व्यक्तित्व को निखारने, सही चुनाव करने और तनावमुक्त होकर जीवन को पूरी तरह जीने का संदेश दिया.
कार्यक्रम के दौरान नव-निर्वाचित श्री माहेश्वरी पंचायत, अमरावती की कार्यकारिणी का श्री माहेश्वरी नवयुवक मंडल द्वारा पुष्पगुच्छ देकर भव्य स्वागत एवं सत्कार किया गया.अध्यक्ष सुरेश साबू, एवं समस्त कार्यकारिणी सदस्य बिहारीलाल बुब, मधुसूदन करवा, राधेशाम भूतडा, अशोककुमार जाजू, कमलकिशोर सोनी, चंदनकुमार मंत्री, जयप्रकाश सारडा, एड. नंदकिशोर कलंत्री, संजयकुमार राठी, सुरेशकुमार चांडक, डॉ नंदकिशोर भूतडा, विजयप्रकाश चांडक, विनोद जाजू, विनोदकुमार डागा का स्वागत किया गया. इस अवसर पर समाज के अनेक प्रतिष्ठित सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से डॉ. सुयोग राठी, ओमप्रकाश नवंदर, शुभम मंत्री, सी.ए. पुरवेश राठी, अभिषेक कासट, डॉ. विभोर सोनी, प्रकल्प चांडक, अर्चित करवा, डॉ. मनमोहन सोनी, सनत कलानी, मोहित सारडा, राहुल राठी, रामप्रकाश गिलडा, राजेश आर. चांडक, अनुपम आर. मंत्री, विजय बी. मूंदड़ा, राजेंद्र आर. मूंदड़ा, शिवरतन आर. हेडा, गोपाल एस. चांडक, बी. के. राठी, डॉ. श्यामसुंदर सोनी, सोनल चांडक, डॉ. विजया सोनी, माजी अध्यक्ष गिरिराज कोठारी, गिरीश चांडक, एडवोकेट योगेश करवा, निखिल एन. कासट, डॉ. पूनम राठी, श्रुति कलंत्री, मानसी कलंत्री, डॉ. प्रसन्ना राठी, श्याम कलंत्री एवं डॉ. प्रविण राठी आदि उपस्थित रहे.
इस आयोजन को सफल बनाने हेतु श्री माहेश्वरी नवयुवक मंडल के निवृत्तमान अध्यक्ष डॉ विभोर सोनी, अध्यक्ष कल्पेश भट्टड़, उपाध्यक्ष इंजी पवन कलंत्री, सचिव मोहित सारडा, कोषाध्यक्ष सीए पुर्वेश राठी, सहसचिव प्रकल्प चांडक, संगठन मंत्री अभिषेक कासट, सहसंगठन मंत्री खुशाल राठी, प्रचार मंत्री डॉ मनमोहन सोनी, सह प्रचार मंत्री शुभम मंत्री, खेलकूद मंत्री आनंद राठी, सहखेलकूद मंत्री शुभम लढ्ढा, कार्यकारणी सदस्य जय करवा, सनत कालाणी, स्वप्निल नावंदर अथक प्रयास किए.

Back to top button