मीनाक्षी सिकची को जन्मदिन की शुभकामनाएं

अमरावती– समाजसेवी एवं वित्तीय सलाहगार मीनाक्षी सिकची के जन्मदिन के अवसर पर उन्हें शुभकामनाएं दी गई. इस समय रितिका यशराज भैया, अंबिका सिकची, ऋषभ सिकची, डॉ. विमल किशोर सिकची, विनोद कलंत्री, नानकराम नेभनानी, सुधा तिवारी, नानक आहुजा, पूनम आहुजा, डॉ. कुंजन वेद, प्राची बियाणी, रितु बियाणी, सुमन बियानी, अनुश्री मोहता, नताशा कोठारी आदि उपस्थित थे.





