शरणपाल सिंग अरोडा का जन्मदिन की दी बधाई

अमरावती – शरणपाल सिंग अरोडा के जन्मदिन पर पूर्व विपक्ष नेता सुरेंद्र पोपली, संजय कुकरेजा, विजय तरडेजा, बबन कापडी, सुधीर घुंडियाल, राजेश बुलानी ने उन्हें वाहेगुरु जी से अरदास करते हुए शुभकामनाएं दी. सभी मित्र परिवार ने शरणपाल सिंग अरोडा की सुख समृद्धि, यश, कीर्ति, मान, सम्मान, स्वस्थ जीवन और दीर्घायु की कामना वाहेगुरु जी से की.

Back to top button