हैप्पी सुंदरानी की चाकू मारकर हत्या
बीती रात रहाटगांव रोड पर पर हुआ मर्डर

* साथ बैठकर शराब पी रहे लोगों ने ही मारा चाकू
* एसए बार गार्डन के सामने हुई वारदात
* आज तडके सडक किनारे पडा मिला शव
* लाश पर चाकू के कई घाव पाए गए
* नांदगांव पेठ पुलिस कर रही मामले की जांच
* हमलावरों की सरगर्मी से तलाश जारी
अमरावती/दि.12 – स्थानीय रामपुरी कैम्प में साईं मंदिर के पास गली नं. 3 में रहनेवाले हैप्पी उर्फ राजकुमार सुंदरानी (54) की बीती रात कुछ अज्ञात लोगों द्वारा चाकू से सपासप वार करते हुए हत्या कर दी गई. यह वारदात कल रात रहाटगांव रोड स्थित एसए बार एंड गार्डन के निकट घटित हुई. जिसका खुलासा आज उस समय हुआ, जब तडके 3 बजे के आसपास नाईट पेट्रोलिंग कर रहे पुलिस के दल को एसए बार एंड गार्डन के निकट सडक किनारे खून से लथपथ हैप्पी सुंदरानी की लाश दिखाई दी. जिसके बाद पुलिस के दल ने शव की शिनाख्त करने के उपरांत पंचनामे की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया और मामले की जांच शुरु की.
इस घटना को लेकर पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात राजकुमार सुंदरानी अपने दो परिचितों के साथ शराब पीने के लिए एसए बार में पहुंचे थे. जहां पर बंद कमरे में शराब पीने के उपरांत तीनों लोग बाहर आए और बार के बाहर खडे रहने के दौरान ही उन लोगों में किसी बात को लेकर झगडा हुआ. जिसके बाद हैप्पी सुंदरानी पर उनके दोनों परिचितों ने चाकू से सपासप वार करते हुए उन्हें बुरी तरह से घायल कर दिया. साथ ही उन्हें लहुलुहान अवस्था में सडक किनारे फेंककर सभी लोग वहां से भाग निकले. जिसके बाद अत्याधिक खून बह जाने के चलते हैप्पी सुंदरानी की मौके पर ही मौत हो गई. ऐसे में अब हैप्पी सुंदरानी पर जानलेवा हमला करते हुए उन्हें मौत के घाट उतारनेवाले दोनों आरोपियों की पुलिस द्वारा सरगर्मी से तलाश की जा रही है.
आज तडके 3 बजे के आसपास हैप्पी सुंदरानी का रक्तरंजित शव बरामद होते ही शहर पुलिस आयुक्त गणेश शिंदे सहित अपराध शाखा एवं नांदगांव पेठ पुलिस स्टेशन के दल तुरंत मौके पर पहुंचे तथा घटना को लेकर जानकारी हासिल करने के साथ-साथ मामले की जांच-पडताल करनी शुरु की. इस दौरान पुलिस को पता चला कि, हैप्पी सुंदरानी बीती रात अपने दो परिचितों के साथ शराब पीने के लिए एसए बार में आए थे. ऐसे में अब पुलिस द्वारा बार के सीसीटीवी फूटेज खंगालते हुए देखा जा रहा है कि, वारदात के पहले हैप्पी सुंदरानी के साथ कौन-कौन लोग मौजूद थे और वे कितने बजे बार में शराब पीने के लिए आए व बार से कितने बजे बाहर निकले. साथ ही साथ बार के बाहर पार्किंग एरिया में लगे सीसीटीवी कैमरों के भी फूटेज खंगाले जा रहे है, ताकि इस वारदात को लेकर और भी अधिक जानकारी हासिल की जा सके.
इस बीच आज सुबह इस घटना का खुलासा होते ही रामपुरी कैम्प परिसर में अच्छा-खासा हटकंप मच गया तथा क्षेत्रवासियों की भीड जिला शवागार पर उमड पडी. जहां पर दोपहर के आसपास हैप्पी सुंदरानी के शव को पोस्टमार्टम के उपरांत सुंदरानी परिवार के हवाले कर दिया गया. नांदगांव पेठ पुलिस इस मामले की सघन जांच करते हुए आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है.





