ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं के साथ छेडछाड
चांदुर रेलवे, खोलापुर और अचलपुर थाना क्षेत्र की घटना

अमरावती/दि.17 – ग्रामीण क्षेत्र में छेडछाड के मामले में लगातार बढोत्तरी हो रही हैं. चांदूर रेलवे, खोलापुर और अचलपुर थाना क्षेत्र में तीन अलग-अलग घटनाओं में एक नाबालिग समेत तीन लोगों के साथ छेडछाड की गई.
जानकारी के मुताबिक चांदूर रेलवे थाना क्षेत्र में रहनेवाले एक 15 वर्षीय छात्रा शाला आ रही थी तब महादेवघाट निवासी गौरव गायगोले दुपहिया पर सवार होकर इस छात्रा का पिछा करते हुए आया और बीच रास्ते में रोककर प्यार का इजहार करने के लिए छात्रा से जबरदस्ती करने लगा. शिकायत के आधार पर पुलिस मामला दर्ज किया है. इसी तरह खोलापुर थाना क्षेत्र में रहनेवाली एक 22 वर्षीय युवती ने दर्ज की शिकायत में आरोप किया है कि संकेत शेगोकार नामक युवक कॉलेज के फोटो वायरल करने की धमकी देकर उससे पैसों की मांग कर रहा था तब उसने संकेत को 30 हजार रुपए भी दिए. पश्चात वह शादी के लिए धमकाने लगा और जान से मारने की धमकी भी देने लगा. इस कार्य में पियूष शेगोकार भी उसका सहयोग कर रहा था. पुलिस ने शिकायत के आधार पर दोनों के खिलाफ विनयभंग का मामला दर्ज किया है. एक अन्य घटना में अचलपुर शहर की एक 42 वर्षीय महिला ने आरोप किया है कि उसके पडोस में रहनेवाले शेख शहारूख शेख अयुब और एक महिला के साथ नाली का पानी घर में आने से विवाद शुरू था. इसी विवाद के चलते महिला के साथ गालीगलौच कर छेडछाड की गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है.





