परिश्रम करने पर निश्चित मिलती है सफलता
डॉ. रवीन अंबाडकर ने छात्रों का किया मार्गदर्शन

अमरावती/दि.18-मेत्त बहुउद्देशीय संस्था द्वारा संचालित डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर अभ्यासिका को डॉ. रवीन अंबाडकर ने हाल ही में सदिच्छा भेंट दी. इस अवसर पर उन्होंने स्पर्धा परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों का मार्गदर्शन किया. उन्होंने कहा कि, ज्ञान ही सत्ता है, ज्ञान ही संपत्ति है. इसलिए ऐसे अवसरों के लिए तथा अपने आप में ताकद विकसित करने का एकमात्र विकल्प यानी छात्रों ने मेहनत कर अभ्यास करना यह है. छात्रों ने समय का सही उपयोग करना आवश्यक है. कडे परिश्रम करने पर सफलता निश्चित मिलती है. इस समय डॉ. अंबाडकर ने छात्रों को लक्ष्यप्राप्ति के लिए निरंतर परिश्रम जारी रखने का आह्वान किया. इस समय अभ्यासिका के संचालक सुरेंद्र घरडे ने अभ्यासिका स्थापित करने का उद्देश्य बताया. उन्होंने कहा कि, गरीब व होनहार छात्रों के लिए नि:शुल्क अभ्यासिका उपलब्ध करवाई गई है. इस समय केतन वानखडे, शैलेश मेश्राम, दीपाली इंगोले, प्रियंका वानखडे, दिव्या गर्जे, पूजा भोवते, रोशन पाटिल, गौरव तिरथकर, प्राची मेश्राम, संकेत गावंडे, खुशी घरडे, तनुश्री घरडे आदि उपस्थित थे.





