कट्टर हिंदुत्व का चेहरा संगम गुप्ता उखडा भाजपा नेताओं पर
भाजपा के कई स्थानीय नेताओं को जमकर लिया आडे हाथ

* …भागने पर मजबूर हुए भाजपा के प्रमुख चेहरे
* खूब चला आंसू व आक्रोश का ‘मेलोड्रामा’
अमरावती/दि.31 – अमरावती शहर में कट्टर हिंदुत्ववादी चेहरे के तौर पर पहचान रखनेवाले संगम गुप्ता ने आज हिंदुत्ववादी पार्टी रहनेवाली भाजपा के सभी स्थानीय नेताओं की बोलती बंद करने के साथ ही उन्हें सिर पर पांव रखकर भागने हेतु लगभग मजबूर कर दिया. जिसके चलते शहर भाजपा में इस समय जबरदस्त हडकंप मचा हुआ है. आज दोपहर बाद मनपा के राजापेठ स्थित मध्य जोन कार्यालय से शुरु हुआ आंसूओं व आक्रोश का यह ‘मेलोड्रामा’ राजापेठ चौक स्थित शहर भाजपा के कार्यालय तक चलता रहा. इस दौरान प्रभाग क्र. 12 स्वामी विवेकानंद-बेलपुरा से अपनी पत्नी के लिए टिकट की चाहत रखनेवाले संगम गुप्ता ने भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता शिवराय कुलकर्णी, भाजपा के मनपा निर्वाचन प्रमुख जयंत डेहनकर एवं प्रदेश पदाधिकारी प्रा. दिनेश सूर्यवंशी के लगभग गिरहबान पकडते हुए उनसे जवाब-तलब किया. साथ ही संगम गुप्ता ने इन सभी भाजपा नेताओं को लेकर बेहद सनसनीखेज व गंभीर आरोप भी लगाए. जिसके चलते इन तीनों ही भाजपा नेताओं को मध्य जोन कार्यालय से भागने पर मजबूर होना पडा. जिसके बाद तीनों ही पदाधिकारी शहर भाजपा कार्यालय पहुंचे, जहां पर संगम गुप्ता भी अपने समर्थकों के साथ पहुंच गए. जिन्हें देखते ही भाजपा पदाधिकारियों ने भाजपा कार्यालय के पीछे के रास्ते से बाहर निकल जाने में अपनी भलाई समझी.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक प्रभाग क्र. 12 की भाजपा प्रत्याशी बनाई गई राधा कुरील की जाति वैधता एवं प्रभाग क्र. 18 के भाजपा प्रत्याशी राजेश शादी के संपत्ती संबंधी ब्यौरे की सत्यता को लेकर कांग्रेस एवं वंचित बहुजन आघाडी की ओर से उठाई गई आपत्तियों के बारे में आज मध्य जोन कार्यालय में निर्वाचन अधिकारी के समक्ष सुनवाई होनी थी. जिसके लिए भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता शिवराय कुलकर्णी तथा प्रदेश पदाधिकारी प्रा. दिनेश सूर्यवंशी व जयंत डेहनकर भी मध्य जोन कार्यालय पहुंचे थे. इस बात की जानकारी मिलते ही प्रभाग क्र. 12 स्वामी विवेकानंद-बेलपुरा से भाजपा की टिकट के लिए रेस में रहनेवाले और कट्टर हिंदुत्ववादी कार्यकर्ता के तौर पर पहचान रखनेवाले संगम गुप्ता अपनी पत्नी व समर्थकों के साथ मध्य जोन कार्यालय में पहुंच गए. जहां पर उन्होंने भाजपा के इन तीनों पदाधिकारियों को जमकर आडे हाथ लेते हुए अपनी टिकट काटने तथा महज दो दिन पहले कांग्रेस से भाजपा में आए पूर्व कांग्रेसी पार्षद प्रदीप उर्फ बंडू हिवसे को टिकट दिए जाने के बारे में जमकर सवाल-जवाब किए. इस समय संगम गुप्ता का कहना रहा कि, जब पार्टी को हिंदुत्व से संबंधित किसी मुद्दे पर आंदोलन के लिए जरुरत पडती है, तब पार्टी को हम जैसे लोगों की याद आती है. लेकिन टिकट बांटते समय हम लोगों को भुला दिया जाता है.
* घराणेशाही व पाटिलशाही लगा रखी है
इस समय संगम गुप्ता सहित उनके समर्थकों ने भाजपा नेताओं पर पैसे लेकर टिकट बेचने का आरोप लगाने के साथ ही कहा कि, भाजपावालों ने अमरावती में घराणेशाही व पाटिलशाही चला रखी है. जिसके तहत भाजपा नेता दिनेश सूर्यवंशी की पत्नी को प्रभाग क्र. 12 से प्रत्याशी बनाने के साथ ही दिनेश सूर्यवंशी के ही भतीजे शैलेश राऊत को प्रभाग क्र. 11 से प्रत्याशी बनाया गया है, यानि एक ही नेता के घर में दो लोगों को टिकट दी गई है. वहीं इन दोनों प्रभागों में संगम गुप्ता, डॉ. कंवलजीत पांडे व भूषण फरतोडे जैसे जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं को टिकट देने से इंकार किया गया है.





