हरिभाऊ मोहोड प्रदेश काँग्रेस महासचिव
समर्थकों में हर्ष की लहर

* अभिनंदन का लगा तांता
अमरावती / दि. 30 – जिले के प्रसिध्द सहकारिता, राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र के हरिभाऊ मोहोड को महाराष्ट्र प्रदेश काँग्रेस कमिटी महासचिव नियुक्त किया गया है. उनकी नियुक्ति की घोषणा मंगलवार रात की गई. जिससे समर्थकों में हर्ष की लहर दौड गई है. उसी प्रकार मोहोड को बधाई देने व अभिनंदन का तांता लगा है.
मोहोड पहले प्रदेश काँग्रेस कमिटी सचिव के रूप में कार्यरत थे. उन्होंने अनेक महत्वपूर्ण संस्था व पदों पर कार्य किया है. उनके दीर्घ अनुभव को देखते हुए महासचिव का जिम्मा सौंपा गया है. वे इससे पहले खरेदी-विक्री संघ के अध्यक्ष, जिला परिषद के उपाध्यक्ष , जिला परिषद के सभापति, डॉ. पंजाबराव कृषी विद्यापीठ, अकोला – कार्यकारी परिषद के सदस्य, कृषी उत्पन्न बाजार समिती, अमरावती – संचालक आदि जिम्मेदारियां संभाल चुके मोहोड अभी जिला सहकारी बैंक के संचालक काँग्रेस नगर गृहनिर्माण सहकारी संस्था, विदर्भ – अध्यक्ष व श्री मुद्गगलेश्र्वर संस्थान, ऋणमोचन (गाडगेबाबा की कर्मभूमी) – विश्वस्त के रूप में कार्यरत है. हरिभाऊ मोहोड यह विगत अनेक वर्षाें से सहकारिता क्षेत्र में कार्यरत है. उन्होंने विविध योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन करवाया है. गांव देहात और किसान हितों के लिए बडा योगदान करनेवाले हरिभाउ मोहोड को प्रदेश महासचिव मनोनीत किए जाने से पार्टी की नीतियों को वे जनता तक पहुंचाने का प्रयत्न करेंगे. उन्होंने अपने चयन का श्रेय कांग्रेस की नेता, पूर्व विधायक यशोमती ठाकुर, सांसद बलवंत वानखडे, जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख को दिया है. उसी प्रकार अनेक क्षेत्रों से मोहोड का अभिनंदन हो रहा है.





