नेत्र जांच शिविर को और बढावा देगी हरीना

समिति की सभा में लिया गया निर्णय

अमरावती/दि.22 – हरिना फाउंडेशन अंतर्गत शिविर समिति पूर्ण जिले में समय समय पर नेत्र जांच शिविर का आयोजन करती आई है. विगत वर्षों से अभीतक सैकडों की तादाद में हरिना द्वारा शिविर आयोजित कर जरूरतमंदों को अल्प शुल्क में चश्मा वितरण या उनकी शल्य क्रिया करवाई है. अब हरिना अपने शिविर का संचालन अधिक प्रभावित तरीके से करने जा रही है. आने वाले दिनों में विशेष बीमारी से त्रस्त नेत्र रोगियों के लिए उस विषय के तज्ञ नेत्र डॉक्टर को निमंत्रित करके आयोजित शिविर में रुग्णों की जांच होगी. इस प्रकार के शिविर माह में एक बार हरिना फाउंडेशन के स्व. रामरखजी चांडक रिसर्च सेंटर, खापर्डे बगीचा स्थित स्व. मंगलजी भाई पोपट नेत्रालय में आयोजित होगी. समाज के दान दाताओं के माध्यम से जन्मदिन,वर्षगांठ,या प्रियजन की स्मृति में हर माह आयोजित यह शिविर हेतुं हरिना परिवार के सदस्य प्रा. मुकेश लोहिया द्वारा आरंभ में ही दो शिविर एवं प्रा. मोनिका उमक द्वारा एक शिविर हेतु अपना नाम दर्ज कराया. उनके सहयोग हेतु सभा में हरिना के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा आभार व अभिनंदन किया गया. जन्मदिन, वर्षगांठ, या प्रियजन की स्मृति में शिविर हेतु इच्छुक नागरिक स्वयंस्फूर्ति से अपना नाम शिविर संयोजक संजय भूतड़ा मोबाइल नंबर 99709 18208 पर सम्पर्क कर दर्ज कराने का आवाहन हरिना द्वारा किया गया है.
सभा मेंं समिति के प्रा. मुकेश लोहिया, प्रा. मोनिक उमक का चयन किया गया. अध्यक्ष मनोज राठी की अध्यक्षता में सम्पन सभा में कार्य अध्यक्ष चंद्रकांत पोपट, उपाध्यक्ष रामप्रकाश गिल्डा, शिविर के प्रमुख संयोजक संजय भूतड़ा, नेत्रदान समिति प्रमुख संयोजक प्रा. शरद कासट, अवयव दान समिति प्रमुख संयोजक प्रा. मुकेश लोहिया, नेत्रप्रत्यारोपन समिति प्रमुख संयोजक मनीष सावला, अविनाश राजगुरे, महिला समिति की प्रा मोनिक उमक आदि उपस्थित थे.

Back to top button