पोटे पाटिल इंटरनेशनल स्कूल में हरिनाम की गूंज

नौनिहालों ने पंढरपुर के कराए दर्शन

अमरावती/दि.7-पी.आर.पोटे पाटिल इंटरनेशनल स्कूल में आषाढी एकादशी निमित्त केजी वन, केजी टू के बालकों के लिए हुबहू वारकरी दिंडी का आयोजन किया गया था. दिंडी की शुुरुआत विठ्ठल रुक्मिणी व संत गजानन महाराज के पूजन से की गई. इस अवसर पर बालकों ने पारंपरिक वारकरियों की वेशभूषा करते हुए ताल-मृदंग, वीणा वादन कर हरिनाम का जाप करते हुए दिंडी में शामिल हुए. इस दिंडी में नौनिहालों की वेशभुषा से शालेय परिसर में पंढरपुर का दर्शन कराया, यह मुख्य आकर्षण था. वारकरी दिंडी समारोह के लिए प्राचार्य दुर्गे, उपप्राचार्य सोनल निस्ताने, प्री-प्रायमरी इन्चार्ज नीलिमा केने उपस्थित थे.

Back to top button