हारीस भूरानी को एमबीबीएस में गोल्ड मेडल

हो रहा सर्वत्र अभिनंदन

अमरावती / दि.18- शहर के प्रसिध्द चिकित्सक डॉ. मोहम्मद आसिफ भूरानी के सुपुत्र हारीस भूरानी ने एमबीबीएस की डिग्री स्वर्ण पदक के साथ प्राप्त की है. उन्होंने जलगांव की प्रसिध्द डॉ. उल्हास पाटील मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस उत्तीर्ण किया है. हारीस भूरानी को शानदार कामयाबी के लिए बधाई का तांता लगा है. हारीस बचपन से ही मेधावी विद्यार्थी रहे है. उन्होंने पिता की तरह चिकित्सक बनने के लिए बडी मेहनत की.

Back to top button