हर्षवर्धन देशमुख ने आम कलम रोपण कर मनाया कृषि दिन
दिसंबर में आम परिषद आयोजित करने का मानस

अमरावती/दि.8-कृषि रत्न शिक्षा महर्षि डॉ. पंजाबराव देशमुख उपाख्य भाउसाहेब देशमुख की 127 वीं जयंती निमित्त दिसंबर 2025 में आम परिषद लेने का मानस श्री शिवाजी शिक्षण संस्था के अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख ने एवं समस्त कार्यकारिणी सदस्यों ने लिया है. एक दिवसीय आम परिषद आयोजन की जिम्मेदारी श्री शिवाजी शिक्षण संस्था अमरावती के माध्यम से श्री शिवाजी उद्यानविद्या महाविद्यालय, अमरावती को दी गई है. दिसंबर 2025 में होने वाली आम परिषद आयोजन के एक महत्वपूर्ण भाग के रूप में बागवानी किसान व छात्रों के प्रात्यक्षिक अनुभव के लिए महाविद्यालयीन प्रक्षेत्र पर आधुनिक पद्धति व तकनीकी का उपयोग कर आम बगीचे की लागत की जा रही है. कृषि दिन के उपलक्ष्य में आम बगीचा लागत का शुभारंभ शिवाजी शिवाजी शिक्षण संस्था के अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख, पूर्व सचिव शेषराव खाडे के हाथों प्रथम आम कलम रोपण से किया गया. हर्षवर्धन देशमुख ने इसके माध्यम से संस्था की कृषि सेवा का एक पुष्प भाउसाहेब के चरणों अर्पित कर इस कार्य को निरंतर शुरु रखने की बात कही.
प्रक्षेत्र पर अतिघन आम लागत व आम परिषद का नियोजन शिवाजी उद्यान विद्या महाविद्यालय के प्राचार्य चंद्रशेखर देशमुख के मार्गदर्शन में महाविद्यालयीन समिति के प्रमुख प्रा. नीलेश फुटाणे, प्रा. गौरव ठाकरे, प्रा. डॉ. श्वेता गावंडे, अतुल वानखडे, चंद्रशेखर विधाते, गजानन वाकोडे, विलास पडोले व महाविद्यालयीन छात्रों की ओर से किया जा रहा है.





