जिसकी जितनी मर्जी, उतने बच्चे पैदा करो

अमरावती में ओवैसी के तीखे और स्पष्ट बयान

* ‘मोडी’ क्यों, मेरा तफल्लुस ही ऐसा है
* चित्रा चौक उड़ानपुल को अब एमआयएम ही बनवायेगी
* अमरावती में एमआईएम का विधायक चुना जाएगा
* मनपा चुनाव के लिए जल्द ही छोटे ओवैसी भी आएंगे
* शहराध्यक्ष हाजी इरफान के घर पत्रवार्ता को किया संबोधित
अमरावती /दि.5 – एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने अमरावती दौरे के दौरान पत्रकारों से बातचीत में केंद्र सरकार, स्थानीय विकास, गठबंधन राजनीति और विवादित बयानों पर खुलकर अपनी बात रखी. उनके बयानों ने शहर की सियासत में हलचल पैदा कर दी है. जिसके तहत उन्होंने भाजपा नेत्री व पूर्व सांसद नवनीत राणा के चार बच्चे वाले बयान का विशेष रुप से उल्लेख करते हुए कहा कि, जिसकी चाहे जितनी मर्जी हो, वह उतने बच्चे पैदा कर सकता है. यह हर व्यक्ति का अपना व्यक्तिगत अधिकार है. इसे लेकर नाहक ही होहल्ला नहीं किया जाना चाहिए.
मनपा के आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए सांसद ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने अलग-अलग प्रभागों से अपने करीब 25 प्रत्याशी खडे किए है. जिनके लिए प्रचार करने हेतु गत रोज सांसद असदउद्दीन ओवैसी की स्थानीय एकेडेमिक हाईस्कूल के मैदान पर जनसभा आयोजित की गई थी. जिसके लिए अमरावती पहुंचे सांसद असदउद्दीन ओवैसी ने पार्टी के शहराध्यक्ष हाजी इरफान खान के जमील कॉलोनी स्थित निवासस्थान पर बुलाई गई पत्रवार्ता को संबोधित किया तथा स्थानीय मीडिया द्वारा पूछे गए सभी सवालों का खुलकर जवाब भी दिया.
* ‘मोदी’ नहीं ‘मोडी’ क्यों कहते हैं?
उल्लेखनीय है कि, सांसद ओवैसी द्वारा हमेशा ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम का उच्चारण ‘मोडी’ किया जाता है. जिसे लेकर पूछे गए सवाल पर सांसद ओवैसी ने स्पष्ट किया कि उनका तख़ल्लुस यानि शब्दों के उच्चारण का तरीका ही ऐसा है, इसलिए वे ‘मोडी’ कहते है. इसमें न कोई अपमान है और न ही कोई राजनीति.
* ‘मैं मुसलमानों का नेता नहीं’
सांसद ओवैसी ने खुद को किसी एक समुदाय तक सीमित किए जाने पर आपत्ति जताते हुए कहा कि वे सिर्फ मुसलमानों का नेता नहीं हैं. बल्कि वे संविधान पर आस्था रखनेवाले नेता है और जो भी दबा-कुचला है या जिसकी आवाज़ नहीं सुनी जा रही, वे उसकी बात करते है. सांसद ओवैसी ने यह भी कहा कि, आजादी के बाद से लेकर अब तक मुस्लिम समुदाय ही सबसे अधिक वंचित व शोषित रहा है. ऐसे में मुस्लिम समुदाय की समस्याओं को हल करना और मुस्लिम समुदाय के मुद्दों को लेकर आवाज उठाना हमेशा से ही उनकी प्राथमिकता में शामिल रहा.
* ‘वंचित’ से आघाड़ी क्यों नहीं, खुद आंबेडकर साहब को पता
एड. प्रकाश आंबेडकर की वंचित बहुजन आघाड़ी के साथ गठबंधन न होने के सवाल पर ओवैसी ने कहा कि वंचित से आघाड़ी क्यों नहीं हुई, इसका जवाब प्रकाश आंबेडकर को अच्छी तरह पता है. सांसद ओवैसी के इस बयान को राजनीतिक हलकों में गठबंधन को लेकर कड़ा संकेत माना जा रहा है.
* चित्रा चौक उड़ानपुल पर बड़ा ऐलान
अमरावती में पिछले सात वर्षों से लंबित चित्रा चौक उड़ानपुल का मुद्दा उठाते हुए ओवैसी ने कहा कि सात साल से जनता परेशान है, लेकिन किसी ने गंभीरता नहीं दिखाई. अब यह काम एमआईएम कराएगी. जनता को सिर्फ वादे नहीं, काम चाहिए. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, अगर अमरावती में मुस्लिम बहुल प्रभाग से होकर गुजरने वाले एक उडानपुल का काम पिछले सात साल से प्रलंबित पडा है, तो इससे सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि, यहां के जनप्रतिनिधियों और प्रशासन द्वारा मुस्लिम बहुल क्षेत्रों के विकास की किस कदर अनदेखी की जाती है. साथ ही साथ सांसद ओवैसी ने तंज कसते हुए यह भी कहा कि, शायद अमरावती में उडानपुल की जगह ‘ताज महल’ बन रहा, जिसका काम सात साल का समय बीत जाने के बावजूद अब तक पूरा नहीं हो पाया है.
* नवनीत राणा के ‘चार बच्चे’ बयान पर पलटवार
भाजपा सांसद नवनीत राणा के बयान पर ओवैसी ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जिसकी जितनी मर्जी, उतने बच्चे पैदा करे. यह व्यक्तिगत आज़ादी का मामला है. किसी को दूसरों की जिंदगी पर फैसला करने का हक नहीं. ओवैसी ने कहा कि कि इस तरह के बयान समाज को बांटने और असली मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए दिए जाते हैं. महंगाई, बेरोजगारी और विकास पर बात करने की हिम्मत नहीं है.
* ‘छोटे ओवैसी’ भी आएंगे अमरावती
सांसद ओवैसी ने पार्टी संगठन को लेकर संकेत देते हुए कहा कि आने वाले दिनों में उनके छोटे भाई व एमआईएम विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी भी अमरावती आएंगे. खास बात यह है कि, भाजपा नेत्री व अमरावती की पूर्व सांसद नवनीत राणा तथा विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी के बीच इससे पहले संसदीय चुनाव के समय जुबानी जंग हो चुकी है. ऐसे में पूर्व सांसद नवनीत राणा के गृह क्षेत्र में आने के बाद सांसद असदउद्दीन ओवैसी अपने छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी का खास तौर से उल्लेख करना नहीं भुले.
* मेरा महाराष्ट्र पर ‘विशेष प्रेम’
अपने महाराष्ट्र से जुड़ाव पर ओवैसी ने कहा कि महाराष्ट्र से मेरा विशेष प्रेम है. यह सामाजिक सुधारकों और संविधान की भूमि है. यहां की जनता समझदार है और सवाल पूछती है. साथ ही सांसद ओवैसी ने यह भी कहा कि, हैदराबाद के अलावा महाराष्ट्र ही एक ऐसा राज्य रहा, जहां से एमआईएम के सांसद व विधायक निर्वाचित होने के साथ ही कई स्थानीय निकायों में एमआईएम के सदस्य बडी संख्या में निर्वाचित हुए. साथ ही अमरावती महानगर पालिका में भी पिछली बार एमआईएम को अच्छी-खासी सफलता मिली थी और उन्हें पूरा विश्वास है कि, इस बार भी एमआईएम यहां मजबूती से काम करेगी.

Back to top button