बच्चों की लगातार सर्दी, खांसी, अॅलर्जी की जांच की क्या ?

धामणगांव रेलवे/ दि. 23 – बच्चों को लगातार सर्दी खांसी, शरीर में खुजली और पेट खराब होना ऐसी समस्याएं दिखाई देने पर अनेक बार हम इसे वायरल इन्फेक्शन समझकर ध्यान नहीं देते. परंतु इसका कारण अॅलर्जी हो सकता है.
* अॅलर्जी यानी क्या ?
अपने शरीर की रोग प्रतिकारक शक्ति अपन को बीमारी से बचाती है. परंतु कई बार यही रोग प्रतिकारक शक्ति निरूपद्रवी बातों से भी खतरनाक समझी जाती है और उसके विरोध में प्रतिक्रिया देकर. इस प्रतिक्रिया को ही एलर्जी कहते हैं.
* अलर्जी के प्रमाण में वृध्दि क्यों ?
वायू प्रदूषण, धूल, गाडियों की धूल, औद्योगिक कण के कारण श्वसन सांस लेने में कठिनाई होती है. जिससे अलर्जी के प्रमाण बढ गये है. फास्ड फूड का उपयोग, पैकेज्ड फूड, कम नैसर्गिक आहार.
* अॅलर्जी के प्रकार कौन से ?
श्वसन मार्ग की अॅलर्जी- इसमें धूल, पराग कण, पालतु जानवरों के बालों के कारण सर्दी, छींक आना,नाक बंद होना, गला बैठ जाना, दमा (अस्थमा) आदि का समावेश होता है.
* त्वचा की अॅलर्जी
जिसमें खुजली होना, लाल दाने आना, एक्झिमा,त्वचा पर सूजन आना आदि प्रकार दिखाई देते है.
* खाद पदार्थो की अॅलर्जी
दूध, मूंगफली के दाने,अंडे, मास जैसे पदार्थो के कारण पेट दर्द, उल्टी हो सकती है.
* औषधी की अॅलर्जी
कुछ औषधियों के कारण त्वचा पर दाने, खुजली, सांस लेने में परेशानी अथवा गंभीर अॅनाफिलेक्सिस हो सकती है.
* किस तरह सावधानी रखे
घर साफ रखे, धूल और कीडे न आए इसके लिए उपाय करे. गद्दे नियमित रूप से साफ रखे. यदि तुम्हे किसी खाद पदार्थ की एलर्जी हो तो वे खाद पदार्थ खाना टाले. रोग प्रतिकारक शक्ति अच्छी रखने के लिए नींद पूरी लेना आवश्यक है. मौसम को देखते हुए भोजन में ठंडे और खट्टे पदार्थ खाना टाले.
अनेक बार लोग सर्दी -खांसी जैसे सामान्य लक्षण की ओर अनदेखा करते हैं. परंतु यह अॅलर्जी की शुरूआत हो सकती है. जल्द ही इसका निदान और उपचार करने पर अॅलर्जी के कारण लंबी परेशानी को टाला जा सकता है. बच्चों में सर्दी, खांसी की ध्यान रखना आवश्यक है.
डॉ. महेश साबले- वैद्यकीय अधिकारी





