शहर में जल्द तैयार होंगे हॉकर्स जोन

आयुक्त सौम्या शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक

अमरावती/दि.31 – शहर को अवैध फेरीवालों से मुक्त करने के लिए आयुक्त सौम्या शर्मा की अध्यक्षता में आज विभिन्न क्षेत्र के व्यापारियों, नागरिकों एवं अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में अतिरिक्त आयुक्त नटराजन, नवनियुक्त उपायुक्त श्रीकांत पाटील, सहायक आयुक्त चंद्रकांत ढोके, अतिक्रमण प्रमुख मुरलीधर खंडारे आदि उपस्थित थे.
इस बैठक में आयुक्त सौम्या शर्मा ने कहा कि शहर को सुशोभित करने के लिए और नागरिकों को स्वच्छ व व्यवस्थित वातावरण देने के लिए नगर निगम द्वारा नियमित रूप से प्रयास किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में चौक क्षेत्र को ‘हॉकर फ्री जोन’ घोषित किया गया है. चौक परिसर में अतिक्रमण के चलते आम नागरिकों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. अस्पताल, मेडिकल, स्कूल, बैंक, सरकारी कार्यालय, मेट्रो कार्य, बस स्टॉप आदि महत्वपूर्ण संस्थान इस क्षेत्र में स्थित हैं, परंतु सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण के कारण नागरिकों को आवाजाही में दिक्कत होती है.
आयुक्त ने स्पष्ट किया कि नो-हॉकिंग जोन में फेरीवालों को स्थान नहीं मिलेगा. उन्हें अन्य नियोजित स्थानों पर स्थानांतरित किया जाएगा. बार-बार चेतावनी के बावजूद यदि कोई अवैध फेरीवाला फिर से व्यवसाय करता है, तो उनका सामान जब्त किया जाएगा और आवश्यकतानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी. चौक परिसर में बैरिकेडिंग कर यातायात नियंत्रण किया जाएगा और शहर का सौंदर्यीकरण किया जाएगा. हॉकिंग जोन के लिए नगर निगम ने कुछ स्थान निर्धारित किए हैं, जहां पर नियोजित रूप से फेरीवालों को व्यवसाय के लिए अनुमति दी जाएगी. लेकिन नो-हॉकिंग जोन में बिल्कुल भी अनुमति नहीं दी जाएगी.
बैठक में उपस्थित व्यापारियों ने भी सुझाव दिया कि चौक क्षेत्र को अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए सख्ती से कार्रवाई की जाए. उन्होंने अपने-अपने परिसर के बाहर स्वयं स्वच्छता बनाए रखने का आश्वासन दिया और कहा कि फुटपाथ व सड़क पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न हो. आयुक्त शर्मा ने यह भी बताया कि कई बार नागरिक व व्यापारी अपनी जगहों पर सामान रखकर अतिक्रमण करते हैं, जिससे ट्रैफिक जाम की स्थिति बनती है. ऐसे अतिक्रमण पर भी कार्रवाई की जाएगी. इस मुहिम में नागरिकों, व्यापारियों और प्रशासन के सहयोग की भूमिका महत्वपूर्ण है. साथ ही आयुक्त शर्मा ने शहर के सभी फेरीवालों से अपील की कि वे अपने व्यवसाय को नियोजित हॉकर जोन में ही करें. यदि कोई फेरीवाला नियमों का उल्लंघन करता है तो उनके विरुद्ध नगर निगम द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि सभी का सहयोग लेकर हम अमरावती को सुंदर, स्वच्छ, सुरक्षित और अतिक्रमण मुक्त बनाएंगे.
इस बैठक में अतिरिक्त आयुक्त शिल्पा नाईक, उपायुक्त नरेंद्र वानखडे, उपायुक्त डॉ. मेधा वासनकर, सहायक नगर रचनाकार कांचन भावे, सहायक आयुक्त भूषण पुसतकर, नंदकिशोर तिखिले, नितिन बोबडे, धनराज शिंदे, बाजार विभाग के सहायक आयुक्त दीपक खडेकार, अधीक्षक उदय चव्हाण, उपअभियंता प्रमोद इंगोले, श्रीरंग तायडे, विवेक देशमुख, अतिक्रमण प्रमुख योगेश कोल्हे एवं मनपा कर्मचारी उपस्थित थे.

Back to top button