टीसी और जन्म प्रमाणपत्र लेकर नाबालिग युवती को लेकर भागा

अमरावती/दि.16 टीसी और जन्म का प्रमाणपत्र साथ लेकर एक 17 वर्षीय युवती को उसके घर से भगा लिया गया. शेंदूरजना घाट थाना क्षेत्र के एक गांव में 13 दिसंबर को यह घटना घटित हुई. युवती के परिवार के सदस्य गहरी निंद में थे तब सुबह 5.30 बजे के दौरान परिचित एक 22 वर्षीय युवक उसे भगाकर ले गया.
इस प्रकरण में पुलिस ने युवती की मां की शिकायत पर 14 दिसंबर को मध्यप्रदेश के पांढुर्णा तहसील में आनेवाले दाढीमेटा ग्राम निवासी विशाल रामराव धुर्वे (22) के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया हैं. शिकायतकर्ता व आरोपी एक दूसरे के रिश्तेदार बताए जाते है. शिकायत के मुताबिक शिकायतकर्ता की बेटी के आरोपी के साथ प्रेम संबंध है. इस कारण वही उसकी बेटी को भगाकर ले गया ऐसा महिला ने अपनी शिकायत में आरोप किया हैं.

Back to top button