शादी का प्रलोभन देकर प्रेमिका का किया शोषण
दो दफा गर्भपात करवाया, पुलिस ने किया मामला दर्ज

* अकोला के युवक पर मामला दर्ज
* नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र की घटना
अमरावती/दि.22- नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र में रहनेवाले एक 26 वर्षीय युवती को अपने प्रेमजाल में फंसाकर अकोला के 21 वर्षीय युवक ने शादी का प्रलोभन देकर उसका शारीरिक शोषण किया. इन संबंधों के चलते युवती ने दो दफा गर्भपात भी किया. पश्चात युवक ने शादी करने से इंकार कर दिया. शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है. आरोपी युवक का नाम अकोला के किर्ती नगर निवासी धनंजय विनोद टाले हैं.
जानकारी के मुताबिक पीडिता गत वर्ष जनवरी माह में अपनी सहेली के साथ गई थी तब धनंजय टाले के साथ उसकी पहचान हुई. यह पहचान दोस्ती में रूपांतर होने के बाद प्यार में बदल गई. दोनों के बीच प्रेम संबंध स्थापित हो गए. युवती जब घर पर अकेली थी तब धनंजय टाले उसके पास दो दिन ठहरा और शादी का प्रलोभन देकर उससे शारीरिक संबंध स्थापित किए. इन संबंधो के कारण पीडिता दो दफा गर्भवती हुई. तब आरोपी धनंजय ने उसे गर्भपात करने के बाद शादी करने का आश्वासन दिया. इसके मुताबिक पीडिता ने दो दफा गोलिया खाकर गर्भपात किया. धनंजय अपनी प्रेमीका का इस तरह बार-बार शोषण करता रहा. जब प्रेमिका ने शादी का प्रस्ताव रखा तो उसने शादी करने से साफ इंकार कर दिया. हताश हुई पीडिता ने मामले की शिकायत नांदगांव पेठ थाना पहुंचकर दर्ज करवाई. पुलिस ने आरोपी धनंजय टाले के खिलाफ बीएनएस की धारा 69 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की हैं.





