पत्नी के पेट पर गर्म सलाख से दिए चटके

पति के खिलाफ नांदगांव पेठ थाने में मामला दर्ज

अमरावती /दि.26 – पत्नी के चरित्र पर संदेह करते हुए उसके साथ झगडा करने के साथ ही पति ने गर्म सलाख के पत्नी के पेट पर चटके देते हुए उसे प्रताडित किया. यह घटना नांदगांव पेठ पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत घटित हुई. जिसकी शिकायत मिलते ही नांदगांव पेठ पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच करनी शुरु की.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक पीडित महिला का करीब 6 वर्ष पहले विवाह हुआ था. यह पीडिता का दूसरा विवाह था और उसे पहले पति से दो बच्चे थे, जो विवाह के बाद उसके ही साथ रहते थे. वहीं उसके दूसरे पति का भी यह दूसरा विवाह था. जिसे पहली पत्नी से तीन बच्चे थे. ऐसे में पीडित महिला अपने दूसरे पति सहित पांचों बच्चों को संभालते हुए अपना संसार कर रही थी. विवाह के बाद दो वर्ष तक सबकुछ ठिकठाक चला. लेकिन इसके बाद उसके दूसरे पति ने उसके चरित्र पर संदेह लेते हुए उसे शारीरिक व मानसिक तौर पर प्रताडित करना शुरु कर दिया. इसी दौरान कुछ दिन पहले पीडिता को पता चला कि, उसके पति का किसी अन्य महिला के साथ भी संबंध चल रहा है, जिसे लेकर उसने अपने पति को टोका, तो पति ने गुस्से में आकर घर में रखी गैस सिगडी पर भोजन पकाने हेतु प्रयुक्त होनेवाले सराटे को गर्म किया और उस गर्म सराटे से पत्नी के हाथ व पेट पर चटके देने के साथ ही उसकी लातघूसों से जमकर पिटाई की. जिसके बाद उक्त महिला ने पुलिस थाने पहुंचकर अपने पति के खिलाफ पारिवारिक प्रताडना व मारपीट करने से संबंधित शिकायत दर्ज कराई. नांदगांव पेठ पुलिस ने अपराधिक मामला दर्ज करते हुए आरोपी पति की तलाश करनी शुरु कर दी है.

Back to top button