पत्नी की हत्या कर गड्ढे में गाडा और फिर लापता होने की शिकायत दर्ज कराई

हिंगणघाट से सामने आया अजिबोगरीब मामला, पुलिस ने पति को लिया हिरासत में

वर्धा/दि.23 – जिले के हिंगणघाट से एक अजिबोगरीब मामला सामने आया है. जहां पर एक व्यक्ति ने खुद अपने ही हाथों अपनी पत्नी को मौत के घाट उतारा और उसे गड्ढे में भी दफना दिया. जिसके बाद उस व्यक्ति ने पुलिस थाने पहुंचकर अपनी पत्नी के लापता रहने की रिपोर्ट भी दर्ज कराई. हालांकि पुलिस ने कुछ ही समय के भीतर असलियत का पता लगाते हुए मामले का पर्दाफाश किया और मामला उजागर होते ही फरार हुए पति को गिरफ्तार भी कर लिया.
जानकारी के मुताबिक हिंगणघाट के इंदिरा वार्ड में रहनेवाले सुभाष वैद्य का अपनी पहली पत्नी के साथ बार-बार झगडा होने के बाद तलाक हो गया था. जिसके बाद सुभाष ने वरोरा तहसील के नागरी गांव निवासी किशन पोतरंगे की बेटी माधुरी के साथ दूसरा विवाह किया था. यह माधुरी की भी दूसरी शादी थी और उसे पहली शादी से एक बेटा था. उसकी जिम्मेदारी भी सुभाष ने ली थी. ऐसे में विवाह के बाद माधुरी अपने बेटे सहित सुभाष वैद्य के यहां हिंगणघाट में आकर रहने लगी. लेकिन कुछ ही समय के बाद दोनों के बीच विवाद होने शुरु हो गए. जिसकी जानकारी माधुरी ने अपने मायकेवालों को दी थी और वह अपने मायके जाने की तैयारी भी करने लगी. परंतु सुभाष इसके लिए तैयार नहीं था. ऐसे में माधुरी ने अपने बेटे को अपने मायके भेज दिया था और वह अपने पति के यहां ही रुक गई थी. ऐसे में उसके मायकेवाले उसे हमेशा ही फोन करते हुए उसके बारे में पूछताछ किया करते थे. परंतु विगत 4-5 दिनों से माधुरी ने अपने मायकेवालों का फोन उठाना ही बंद कर दिया था. ऐसे में माधुरी की मां ने सुभाष वैद्य को फोन करते हुए इस बारे में पूछताछ की, तो सुभाष ने उन्हें बताया कि, माधुरी बाहरगांव गई हुई है. यह सुनते ही माधुरी के माता-पिता को संदेह हुआ और वे बेटी की तलाश के लिए हिंगणघाट पहुंचे. जहां माधुरी घर पर दिखाई नहीं दी, तो वे शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस थाने पहुंचे. खास बात यह थी कि, माधुरी के माता-पिता के पुलिस थाने पहुंचने से पहले ही सुभाष वैद्य भी पुलिस थाने पहुंच चुका था और उसने पुलिस थाने में अपनी पत्नी की गुमशुदगी को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी. परंतु अपने सास-ससुर को वहां पर देखते ही सुभाष वैद्य वहां से भाग निकला. जिसके चलते पुलिस को उस पर संदेह हुआ और पुलिस ने सुभाष वैद्य पर अपना ध्यान केंद्रीत किया.
पुलिस द्वारा जांच-पडताल शुरु किए जाने पर पता चला कि, सुभाष वैद्य और उसकी पत्नी के बीच आए दिन झगडा हुआ करता था. जिसके चलते सुभाष ने काफी पहले ही माधुरी की हत्या का प्लान बना लिया था. हिंगणघाट के निकट चंदाराणा लेआउट नामक एक नया परिसर विकसित हो रहा है, जहां पर विशेष भीडभाड नहीं रहती. इस बात को ध्यान में रखते हुए सुभाष ने मंगलवार को ही जेसीबी बुलाकर एक खाली प्लॉट पर गड्ढा खुदवाया था. जिसमें उसने माधुरी के शव को गाड दिया था. जांच के दौरान पुलिस को सुभाष के घर के आसपास माधुरी के कपडे व अन्य कुछ सामान जली हुई अवस्था में बरामद हुई. जिसके बाद जांच के दौरान परिसर में खुदाई होने की बात भी स्पष्ट हुई. ऐसे में पुलिस ने उस गड्ढे पर पडी मिट्टी को हटाया, तो 6 फीट नीचे एक बोरा बरामद हुआ. जिसमें माधुरी का शव रखा हुआ था. इसके साथ ही इस मामले का पर्दाफाश हो गया और पुलिस ने सुभाष वैद्य सहित उसकी सहायता करनेवाले उसके एक साथीदार को गिरफ्तार किया. मामले में जांच जारी है.

Back to top button