नाबालिग से विवाह कर किया गर्भवती

मामला प्रकाश में आते ही भातकुली पुलिस ने किया मामला दर्ज

अमरावती/दि.11 – एक 17 वर्षीय नाबालिग से प्रेम विवाह कर उसे गर्भवती किए जाने का मामला प्रकाश में आने के बाद आरोपी युवक के खिलाफ दूराचार व पोक्सों के तहत मामला दर्ज किया गया हैं. यह घटना भातकुली थाना क्षेत्र की हैं.
जानकारी के मुताबिक भातकुली थाना क्षेत्र में रहनेवाली एक 17 वर्षीय नाबालिग युवती के अंजनगांव सुर्जी तहसील में रहनेवाले आदेश नामक युवक के साथ प्रेम संबंध थे. इन प्रेम संबंधों के चलते दोनों ने 23 मई को भातकुली के ऋणमोचन मंदिर में एक दूसरे के गले में हार डालकर प्रेम विवाह कर लिया. पश्चात दोनों भातकुली में ही किराए का कमरा लेकर पति-पत्नी के रूप में रहने लगे. दोनों के बीच अनेक बार शारीरिक संबंध स्थापित हुए. इन संबंधो के चलते पीडिता तीन माह की गर्भवती हो गई. इस कारण पीडिता ने आशा वर्कर के जरिए आधार कार्ड देकर सुरक्षा कार्ड तैयार किया और उपचार शुरू हुआ. तब पीडिता नाबालिग रहने का पता चला. उसका बयान दर्ज करने के बाद भातकुली पुलिस ने आदेश के खिलाफ बीएनएस की धारा 64, 64 (2), (एम) व बाल विवाह प्रतिबंधक अधिनियम की धारा 9 पोक्सो के तहत मामला दर्ज किया हैं.

Back to top button