मां, पत्नी और बेटी को गोली मारकर खुद ने भी की आत्महत्या
केवल पिता को छोडा, वजह क्या?

लखनऊ/ दि.4– उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में एक शख्स ने अपनी मां और बेटे की हत्या करने के बाद खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली. आरोपी ने अपनी छोटी बेटी को भी गोली मार दी और वह अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही है.
* पिता को छोड़कर सभी को गोली मारी
उसने अपनी पत्नी, मां और बेटे की हत्या कर दी और फिर खुद को भी गोली मार ली. बच्ची को भी गोली लगी है. लेकिन वह घायल है और उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. दो महीने पहले जेल से भागे नीरज पांडे (32) नाम के शख्स ने अपनी मां, बेटी और बेटे को गोली मारी और फिर खुद को भी गोली मार ली.
* बहनोई से झगड़ा
प्राप्त जानकारी के अनुसार सरदार वल्लभ भाई पटेल नगर निवासी नीरज पांडे (32) का अपने साले से झगड़ा हुआ था, जिसके चलते वह जेल चला गया.
* खुद को गोली मारकर आत्महत्या
निरज पांडे ने मंगलवार को दोपहर में पिस्तौल से अपनी मां चंद्रकला (55), बेटी शुभी (7) और बेटे संघर्ष (4) को गोली मारी पश्चात खुद ने भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली.
* लड़की की हालत गंभीर
इस घटना में नीरज और उसकी मां की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटे की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. लड़की की हालत गंभीर बनी हुई है.
* नीरज का अपनी पत्नी से झगड़ा
नीरज के पड़ोसियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, मंगलवार को नीरज का अपनी पत्नी से झगड़ा हुआ था, जिसके बाद उसने यह कदम उठाया. पुलिस ने बताया कि नीरज का वाराणसी में रहने वाले अपने साले के साथ विवाद हुआ था. उसने अपने साले की हत्या करने के लिए हथियार उठाया था. चोलापुर पुलिस ने इस मामले में उसे जेल भेजा था. वह दो महीने पहले जेल से भाग गया था.
* पेट्रोल भरने का करता था काम
सरदार वल्लभ भाई पटेल बमस्या निवासी नीरज पांडे अपने परिवार के साथ वाराणसी में रहते थे और वहां पेट्रोल पंप पर टैंकर में पेट्रोल भरने का काम करते थे. एक सप्ताह पहले उनकी पत्नी बच्चों के साथ घर आई थीं. वह भी सोमवार शाम को वाराणसी से घर पहुंचे.
* बेटी शुभी के पेट में गोली
मंगलवार दोपहर को गुस्से में आकर नीरज ने अपनी मां चंद्रकला के पेट में पिस्तौल से गोली मार दी. इसके बाद उसने अपनी बेटी शुभी के पेट में और बेटे संघर्ष के कमर के नीचे गोली मार दी. इसके बाद उसने खुद के सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली.
* पिता पर कोई गोली नहीं चलाई गई
बिराज की पत्नी और पिता भी मौके पर मौजूद थे, लेकिन वह उनके साथ नहीं मरा. पुलिस ने घटनास्थल से वारदात में इस्तेमाल की गई पिस्तौल बरामद कर ली है. पुलिस के मुताबिक, पिस्तौल का लाइसेंस नहीं है. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि नीरज के पास यह पिस्तौल कहां से आई.





